जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर सोना तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने एक बार फिर सोने की तस्करी पकड़ी है. एयरपोर्ट पर पकड़े गए 200 ग्राम सोने की कीमत करीब 9.86 लाख रुपए बताई गई है.
यात्री दुबई से सोना लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. यात्री काली मिर्च के पैकेट में सोना छुपा कर लाया था. एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान कस्टम विभाग की टीम ने यात्री को पकड़ लिया. कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-713 से यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. एक्सरे मशीन से यात्री के लगेज की जांच की गई, तो उसमें संदिग्ध वस्तु नजर आई.
पूछताछ करने पर यात्री संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. यात्री के बैग में काली मिर्च के 2 पैकेट मिले, जिनमें दो सोने के बिस्किट बरामद हुए. सोना सफेद प्लास्टिक और ब्लू कार्बन पेपर शीट की परतों से लिपटा हुआ था. सोने के बिस्किट बरामद करके वजन किया गया तो 200 ग्राम वजन पाया गया.
सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत तस्करी के सोने को बरामद कर कार्रवाई की जा रही है. यात्री के कब्जे से बरामद हुए सोने की कीमत करीब 9.86 लाख रुपए बताई जा रही है. कस्टम विभाग की टीम यात्री से पूछताछ कर रही है.