जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही प्रदेश में जहां दिन के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी का दौर जारी है. वहीं, रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है. इसके साथ ही आमजन को सर्दी के कहर से राहत मिलने लगी है. लेकिन, प्रदेश में चल रही शीतलहर के चलते ठिठुरन बनने लगी है. वहीं, हवा में गलन के चलते भी हल्की सर्दी का एहसास आमजन को सता रहा है.
पढ़ें: प्रदेश में 18 जनवरी से खुल रहे स्कूल, सावधानी से करनी होगी कोरोना गाइडलाइन की पालना
प्रदेश के मौसम विभाग ने 48 घंटे तक झुंझुनू, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में घना कोहरा छाए रहने की संभावना भी जताई है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में तापमान में आंशिक बढ़ोतरी देखने को मिली है. लेकिन, शनिवार रात के न्यूनतम तापमान में एक से 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई हुई है. शनिवार रातमाउंट आबू में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, राजधानी जयपुर तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अजमेर में तापमान 9. 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पढ़ें: निकाय चुनाव को लेकर पूनिया का दावा, 'पूरी ताकत के साथ लड़कर शानदार जीत हासिल करेगी बीजेपी'
बता दें कि ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया है. प्रदेश में केवल बाड़मेर और जोधपुर में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है.जोधपुर में रात का तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर में 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही सर्वाधिक 12 डिग्री सेल्सियस तापमान पाली में दर्ज किया गया है. वहीं, मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो 19 जनवरी के बाद एक बार फिर प्रदेश में मौसम शुष्क होगा और प्रदेश के तापमान में करीब 3-4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी भी दर्ज की जा सकती है. जिससे आमजन को प्रदेश में चल रही तेज शीतलहर से भी राहत मिलेगी .