ETV Bharat / city

जयपुर शहर में 56 थाना इलाकों के 396 स्थानों में लगाया गया आंशिक कर्फ्यू - rajasthan news

जयपुर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसको देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 56 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके. साथ ही कुछ इलाकों से कर्फ्यू हटाया भी गया है. पढ़िए पूरी खबर...

राजस्थान न्यूज, jaipur news
जयपुर के कई थाना इलाकों में लगा कर्फ्यू
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 12:42 AM IST

जयपुर. राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 56 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है.

जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फेलने से रोका जा सके. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. जयपुर के सुभाष चौक, चित्रकूट, वैशाली नगर, करधनी, महेश नगर, श्याम नगर, मुहाना और विधायक पुरी थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

सुभाष चौक थाना इलाके में राय जी का घर, चांदी की टकसाल स्थित मकान नंबर ए-365 के उत्तर में लच्छूराम के मकान तक, दक्षिण में रामशरण परमार के मकान तक, पूर्व में धानका बस्ती तक, पश्चिम में सीताराम थमोलिया के मकान तक, पानो का दरीबा स्थित मकान नंबर 764 के उत्तर में मकान नंबर 739 तक, दक्षिण में मकान नंबर 750 तक, पूर्व में राजेश डेयरी के सामने तक, पश्चिम में मकान नंबर 748 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ें- सोने के पिंजरे में नजरबंद कांग्रेस सरकारः राजेंद्र राठौड़

चित्रकूट थाना इलाके में शालीमार बाग के प्लाट नंबर 54 के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. वैशाली नगर थाना इलाके में आरकेपुरम के प्लाट नंबर 44 के क्षेत्र में और वैशाली नगर स्थित प्लाट नंबर ई-418 के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. करधनी थाना इलाके में निवारू रोड स्थित सरवर वाटिका के प्लॉट नंबर बी- 4, 9, 10 तक के क्षेत्र में, नांगल जैसा बोहरा स्थित बालाजी विहार के प्लाट नंबर ई- 59-60 और गोविंद वाटिका के प्लॉट नंबर 38 के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में अशोक विहार विस्तार के मकान नंबर 130ए से मकान नंबर 130डी तक और मकान नंबर 131 से मकान नंबर 132 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

महेश नगर थाना इलाके में गोपी विहार के मकान नंबर बी-14 से 14ए, मकान नंबर जी- 118 से जी- 118बी तक, मकान नंबर 123 से मकान नंबर 123ए तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में पद्मावती कॉलोनी ए के मकान नंबर 179 से मकान नंबर 183 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में पंचशील कॉलोनी मकान नंबर सी- 52 से मकान नंबर सी- 56 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में पल्म एनक्लेव ई-ब्लॉक दादू दयाल नगर के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में ई- ब्लॉक अनूकंपा पलैटिना रेजिडेंसी के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. विधायक पुरी थाना इलाके में चोमू हाउस के मकान नंबर डी-48 से मकान नंबर डी-55 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में हटाया कर्फ्यू

मुहाना थाना इलाके में राधा निकुंज कॉलोनी के एसटी-01, अपार्टमेंट के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में सीडी ब्लॉक दादू दयाल नगर के मकान नंबर 174 से मकान नंबर 183 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में सी ब्लॉक अनूकंपा पलैटिना रेजिडेंसी के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में वैभव विला रेजिडेंसी के मकान नंबर 61 से मकान नंबर 67 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

राजधानी जयपुर में करीब 56 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 396 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गों को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

पढ़ें- CM गहलोत ने VC के जरिए की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और टीएडी की समीक्षा बैठक

जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर, तूंगा, महिंद्रा सेज और ज्योति नगर थाना समेत करीब 56 थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लोक डाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर. राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 56 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है.

जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फेलने से रोका जा सके. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. जयपुर के सुभाष चौक, चित्रकूट, वैशाली नगर, करधनी, महेश नगर, श्याम नगर, मुहाना और विधायक पुरी थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

सुभाष चौक थाना इलाके में राय जी का घर, चांदी की टकसाल स्थित मकान नंबर ए-365 के उत्तर में लच्छूराम के मकान तक, दक्षिण में रामशरण परमार के मकान तक, पूर्व में धानका बस्ती तक, पश्चिम में सीताराम थमोलिया के मकान तक, पानो का दरीबा स्थित मकान नंबर 764 के उत्तर में मकान नंबर 739 तक, दक्षिण में मकान नंबर 750 तक, पूर्व में राजेश डेयरी के सामने तक, पश्चिम में मकान नंबर 748 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ें- सोने के पिंजरे में नजरबंद कांग्रेस सरकारः राजेंद्र राठौड़

चित्रकूट थाना इलाके में शालीमार बाग के प्लाट नंबर 54 के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. वैशाली नगर थाना इलाके में आरकेपुरम के प्लाट नंबर 44 के क्षेत्र में और वैशाली नगर स्थित प्लाट नंबर ई-418 के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. करधनी थाना इलाके में निवारू रोड स्थित सरवर वाटिका के प्लॉट नंबर बी- 4, 9, 10 तक के क्षेत्र में, नांगल जैसा बोहरा स्थित बालाजी विहार के प्लाट नंबर ई- 59-60 और गोविंद वाटिका के प्लॉट नंबर 38 के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में अशोक विहार विस्तार के मकान नंबर 130ए से मकान नंबर 130डी तक और मकान नंबर 131 से मकान नंबर 132 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

महेश नगर थाना इलाके में गोपी विहार के मकान नंबर बी-14 से 14ए, मकान नंबर जी- 118 से जी- 118बी तक, मकान नंबर 123 से मकान नंबर 123ए तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में पद्मावती कॉलोनी ए के मकान नंबर 179 से मकान नंबर 183 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में पंचशील कॉलोनी मकान नंबर सी- 52 से मकान नंबर सी- 56 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में पल्म एनक्लेव ई-ब्लॉक दादू दयाल नगर के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में ई- ब्लॉक अनूकंपा पलैटिना रेजिडेंसी के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. विधायक पुरी थाना इलाके में चोमू हाउस के मकान नंबर डी-48 से मकान नंबर डी-55 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में हटाया कर्फ्यू

मुहाना थाना इलाके में राधा निकुंज कॉलोनी के एसटी-01, अपार्टमेंट के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में सीडी ब्लॉक दादू दयाल नगर के मकान नंबर 174 से मकान नंबर 183 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में सी ब्लॉक अनूकंपा पलैटिना रेजिडेंसी के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में वैभव विला रेजिडेंसी के मकान नंबर 61 से मकान नंबर 67 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

राजधानी जयपुर में करीब 56 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 396 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गों को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

पढ़ें- CM गहलोत ने VC के जरिए की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और टीएडी की समीक्षा बैठक

जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर, तूंगा, महिंद्रा सेज और ज्योति नगर थाना समेत करीब 56 थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लोक डाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.