जयपुर. राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फेलने से रोका जा सके. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को जयपुर के झोटवाड़ा, चित्रकूट, वैशाली नगर, भांकरोटा, शिप्रा पथ, मुहाना, अशोक नगर, मानसरोवर, विद्याधर नगर थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.
इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू
झोटवाड़ा थाना इलाके में ओम शिव कॉलोनी के प्लाट नंबर 30 व 31 एवं प्लाट नंबर 71, 72 व 73 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. चित्रकूट थाना इलाके में चित्रकूट स्कीम स्थित सेक्टर 4/34 के क्षेत्र में, संजय नगर के प्लाट नंबर 509 व 508 एवं प्लाट नंबर 497 के सामने वाली गली तक, चित्रकूट स्कीम स्थित प्लाट नंबर डी-9/ 214 व डी 9/ 215, डी 9/229 ए और सामने वाली गली क्षेत्र में और चित्रकूट स्कीम के प्लाट नंबर 4/26, 4/25, 4/37 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
वैशाली नगर थाना इलाके में खातीपुरा स्थित जसवंत नगर के प्लाट नंबर 264 के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. भांकरोटा थाना इलाके में महापुरा स्थित यूडीबी हारमोनी का ब्लॉक जी के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में 10 बी स्कीम त्रिवेणी नगर के मकान नंबर बी-193 से मकान नंबर बी-195 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में अनुकंपा रेजिडेंसी के सी ब्लॉक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
अशोक नगर थाना इलाके में चितरंजन मार्ग के मकान नंबर एच-1 से मकान नंबर एच-9 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में ई ब्लॉक कोहिनूर रेजिडेंसी के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में गौरव बिहार बी के मकान नंबर 33 से मकान नंबर 42 ए तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मानसरोवर थाना इलाके में नीलम पथिक के मकान नंबर 31/39 से मकान नंबर 31/45 तक वह मकान नंबर 31/46 से मकान नंबर 31/53 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
ये पढ़ें: हज 2021 लॉटरी नहीं निकालने की मांग, अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद ने लिखा पत्र
ज्योति नगर थाना इलाके में इनकम टैक्स कॉलोनी के मकान नंबर 63 से मकान नंबर 65 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में कठपुतली कॉलोनी में मोहर पाल की डेरी से सर्वे नंबर 557 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. विद्याधर नगर थाना इलाके में सेक्टर 7 स्थित जलवायु विहार कॉलोनी के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
इन इलाकों में हटाया कर्फ्यू
श्याम नगर थाना इलाके में शक्ति नगर गजसिंहपुरा के मकान नंबर 23 से मकान नंबर 26 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में विवेक विहार के मकान नंबर 181 से मकान नंबर 183 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में छाया दिन कॉलोनी प्रथम के प्लाट नंबर सी-15 से प्लॉट नंबर 18 तक और प्लॉट नंबर 21 से प्लॉट नंबर 24 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में सूर्य नगर के प्लाट नंबर 152 से प्लाट नंबर 154 तक और प्लॉट नंबर 175 से प्लॉट नंबर 178 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.
नाहरगढ़ थाना इलाके में जयलाल मुंशी के रास्ते में मकान नंबर 607 के पास वाली गली में मकान नंबर 608 तक वह चौधरियों का चौक से जाट के कुए का रास्ता के नुक्कड़ तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. विद्याधर नगर थाना इलाके में कृष्णा नगर स्थित प्लाट नंबर 1 और प्लॉट नंबर 33 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में प्लॉट नंबर 8 व प्लॉट नंबर 25 के मध्य तक और सेक्टर नंबर 6 के चिन्हित क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.
इन थाना क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू
जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर, तूंगा, महिंद्रा सेज और ज्योति नगर थाना समेत करीब 50 थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है। ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए लोगो के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है. राजधानी जयपुर में करीब 50 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 284 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.