ETV Bharat / city

जयपुर शहर में 48 थाना इलाकों के 206 स्थानों में लगाया गया आंशिक कर्फ्यू

author img

By

Published : Jul 11, 2020, 12:50 AM IST

जयपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के 48 थाना क्षेत्रों के 206 स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है.

जयपुर न्यूज, जयपुर में पुलिस कर्फ्यू, Police curfew in Jaipur, Jaipur News
48 थाना इलाकों में लगा कर्फ्यू

जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 48 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. शुक्रवार को जयपुर के सुभाष चौक, नाहरगढ़, अशोक नगर, महेश नगर, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

सुभाष चौक थाना इलाके में नायको का मोहल्ला में मकान नंबर 172 से उत्तर में मकान नंबर 160 दक्षिण में मकान नंबर 169 पश्चिम में मकान नंबर 106 तक कर्फ्यू लगाया गया है. नाहरगढ़ थाना इलाके में गोविंदरावजी का रास्ता बारदारो का चौक में मकान नंबर 3398 से मकान नंबर 3399 तक, खरातियो की मस्जिद के पास वाली गली में मकान नंबर 3344 तक कर्फ्यू लगाया गया है. अशोक नगर थाना इलाके में चितरंजन मार्ग के मकान नंबर एच- 1 से मकान नंबर एच- 2 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. अशोक नगर थाना इलाके में युधिष्ठिर मार्ग के मकान नंबर 01/03 ए से मकान नंबर 2 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में अग्रसेन नगर के प्लॉट नंबर 16 से प्लॉट नंबर 18ए तक और प्लॉट नंबर 20 से प्लॉट नंबर 22 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

ये पढ़ें: प्रदेश में डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण की नई पहल, 'दीक्षा' एप से जुड़ेंगे शिक्षक

महेश नगर थाना इलाके में 80 फीट रोड के प्लाट नंबर ए-218 से प्लाट नंबर ए-220 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में यूडीबी इको होम्स रेजिडेंसी के सी- ब्लॉक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में गायत्री नगर -ए महारानी फार्म के मकान नंबर 81 से मकान नंबर 83 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सोडाला थाना इलाके में हरी मार्ग सिविल लाइन के प्लाट नंबर 76 से प्लाट नंबर 79 तक और प्लाट नंबर 141 से प्लाट नंबर 143 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों से हटाया कर्फ्यू

ब्रह्मपुरी थाना इलाके में बी ब्लॉक के सामने राधारमण कृषि फार्म तक, ब्लॉक के उत्तर दिशा में नाला तक, ब्लॉक से पूरब दिशा में राज राजेश्वरी कॉलोनी तक, ब्लॉक के पश्चिम दिशा में सर्वानंद कॉलोनी तक, अर्जुन कॉलोनी, दरवेश नगर, फकीरो की डूंगरी, गोविंद नगर विस्तार की गली नंबर 8 से गंदा नाला तक, गोविंद नगर विस्तार का उत्तरी भाग गोविंद नगर की गली नंबर 8 से कपूरचंद जैन के मकान तक पूर्वी भाग, कपूर चंद जैन के मकान से दीपक टेलर, आनंद कॉलोनी द्वितीय का दक्षिणी भाग से गंदा नाला पुलिया तक, जगदीश कॉलोनी का उत्तरी भाग, कैलाशपुरी का दक्षिणी भाग, कैलाशपुरी का पूर्वी भाग आमेर रोड तक, कैलाशपुरी का श्मशान घाट और हनुमान वाटिका पिंक सिटी रेस्टोरेंट कैलाशपुरी के उत्तरी भाग में मुकेश रावत के मकान के सामने वाली गली तक, गुर्जर घाटी क्षेत्र में एयरफोर्स स्टेशन से होटल ट्राइडेंट तक का पश्चिमी भाग, होटल ट्राइडेंट से आरा मशीन चौराहा तक का उत्तरी भाग, आरा मशीन से आबादी क्षेत्र पहाड़ी की तरफ का पूर्वी भाग, एयरफोर्स स्टेशन से आबादी क्षेत्र पहाड़ी की तरफ का दक्षिणी भाग, राजहंस कॉलोनी स्कीम की गली नंबर 1, 2 और 3 तक, छोटा है.

ये पढ़ें: निजी विश्वविद्यालयों में संविधान उद्यान बनाया जाए: राज्यपाल

वहीं अखाड़ा मेन रोड के पश्चिमी भाग की गली संख्या 1 व 2 तक, गणपति गार्डन से गंगापोल पुलिया के दक्षिणी भाग तक, गणपति गार्डन से गोविंद नगर पूर्व के उत्तरी भाग तक, पोंडरीक पार्क, जुगाड़ रेस्टोरेंट्स से पॉन्ड्रिक पार्क तक, जय विहार कॉलोनी प्रथम जयसिंह पुरा खोर के संपूर्ण क्षेत्र, जयसिंहपुरा खोर में शारदा कॉलोनी के संपूर्ण आवासीय क्षेत्र, जयसिंहपुरा खोर में शंकरा कॉलोनी का संपूर्ण क्षेत्र में सम्राट गेट के पास संतोष सागर कॉलोनी की गली नंबर 1 व 2, विजय स्टूडियो से कृष्णा स्वीट तक, न्यू इंद्रा कॉलोनी से लंबी लाट का पूर्वी व पश्चिमी भाग, लंबी लाट से बेनीवाल बाग व लंबी लाट से ग्रामीण पुलिस लाइन ग्राउंड के कोने तक, गुरु नानक कॉलोनी के संपूर्ण क्षेत्र में, गोविंद नगर पूरब की गली नंबर 6 के संपूर्ण क्षेत्र में, तमिल कॉलोनी और परसरामपुरी में चौधरी मेडिकल वाली गली के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में प्लॉट नंबर ए-93, सुंदर नगर से प्लॉट नंबर 8, महावीर नगर तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

इन थाना क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू

जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर, तूंगा, महिंद्रा सेज और ज्योति नगर थाना समेत करीब 48 थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

ये पढ़ें: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 24 वाहन जब्त...अब तक 1.65 करोड़ रुपये का वसूला जुर्माना

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए लोगो के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है. राजधानी जयपुर में करीब 48 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 206 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 48 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. शुक्रवार को जयपुर के सुभाष चौक, नाहरगढ़, अशोक नगर, महेश नगर, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

सुभाष चौक थाना इलाके में नायको का मोहल्ला में मकान नंबर 172 से उत्तर में मकान नंबर 160 दक्षिण में मकान नंबर 169 पश्चिम में मकान नंबर 106 तक कर्फ्यू लगाया गया है. नाहरगढ़ थाना इलाके में गोविंदरावजी का रास्ता बारदारो का चौक में मकान नंबर 3398 से मकान नंबर 3399 तक, खरातियो की मस्जिद के पास वाली गली में मकान नंबर 3344 तक कर्फ्यू लगाया गया है. अशोक नगर थाना इलाके में चितरंजन मार्ग के मकान नंबर एच- 1 से मकान नंबर एच- 2 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. अशोक नगर थाना इलाके में युधिष्ठिर मार्ग के मकान नंबर 01/03 ए से मकान नंबर 2 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में अग्रसेन नगर के प्लॉट नंबर 16 से प्लॉट नंबर 18ए तक और प्लॉट नंबर 20 से प्लॉट नंबर 22 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

ये पढ़ें: प्रदेश में डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण की नई पहल, 'दीक्षा' एप से जुड़ेंगे शिक्षक

महेश नगर थाना इलाके में 80 फीट रोड के प्लाट नंबर ए-218 से प्लाट नंबर ए-220 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में यूडीबी इको होम्स रेजिडेंसी के सी- ब्लॉक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में गायत्री नगर -ए महारानी फार्म के मकान नंबर 81 से मकान नंबर 83 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सोडाला थाना इलाके में हरी मार्ग सिविल लाइन के प्लाट नंबर 76 से प्लाट नंबर 79 तक और प्लाट नंबर 141 से प्लाट नंबर 143 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों से हटाया कर्फ्यू

ब्रह्मपुरी थाना इलाके में बी ब्लॉक के सामने राधारमण कृषि फार्म तक, ब्लॉक के उत्तर दिशा में नाला तक, ब्लॉक से पूरब दिशा में राज राजेश्वरी कॉलोनी तक, ब्लॉक के पश्चिम दिशा में सर्वानंद कॉलोनी तक, अर्जुन कॉलोनी, दरवेश नगर, फकीरो की डूंगरी, गोविंद नगर विस्तार की गली नंबर 8 से गंदा नाला तक, गोविंद नगर विस्तार का उत्तरी भाग गोविंद नगर की गली नंबर 8 से कपूरचंद जैन के मकान तक पूर्वी भाग, कपूर चंद जैन के मकान से दीपक टेलर, आनंद कॉलोनी द्वितीय का दक्षिणी भाग से गंदा नाला पुलिया तक, जगदीश कॉलोनी का उत्तरी भाग, कैलाशपुरी का दक्षिणी भाग, कैलाशपुरी का पूर्वी भाग आमेर रोड तक, कैलाशपुरी का श्मशान घाट और हनुमान वाटिका पिंक सिटी रेस्टोरेंट कैलाशपुरी के उत्तरी भाग में मुकेश रावत के मकान के सामने वाली गली तक, गुर्जर घाटी क्षेत्र में एयरफोर्स स्टेशन से होटल ट्राइडेंट तक का पश्चिमी भाग, होटल ट्राइडेंट से आरा मशीन चौराहा तक का उत्तरी भाग, आरा मशीन से आबादी क्षेत्र पहाड़ी की तरफ का पूर्वी भाग, एयरफोर्स स्टेशन से आबादी क्षेत्र पहाड़ी की तरफ का दक्षिणी भाग, राजहंस कॉलोनी स्कीम की गली नंबर 1, 2 और 3 तक, छोटा है.

ये पढ़ें: निजी विश्वविद्यालयों में संविधान उद्यान बनाया जाए: राज्यपाल

वहीं अखाड़ा मेन रोड के पश्चिमी भाग की गली संख्या 1 व 2 तक, गणपति गार्डन से गंगापोल पुलिया के दक्षिणी भाग तक, गणपति गार्डन से गोविंद नगर पूर्व के उत्तरी भाग तक, पोंडरीक पार्क, जुगाड़ रेस्टोरेंट्स से पॉन्ड्रिक पार्क तक, जय विहार कॉलोनी प्रथम जयसिंह पुरा खोर के संपूर्ण क्षेत्र, जयसिंहपुरा खोर में शारदा कॉलोनी के संपूर्ण आवासीय क्षेत्र, जयसिंहपुरा खोर में शंकरा कॉलोनी का संपूर्ण क्षेत्र में सम्राट गेट के पास संतोष सागर कॉलोनी की गली नंबर 1 व 2, विजय स्टूडियो से कृष्णा स्वीट तक, न्यू इंद्रा कॉलोनी से लंबी लाट का पूर्वी व पश्चिमी भाग, लंबी लाट से बेनीवाल बाग व लंबी लाट से ग्रामीण पुलिस लाइन ग्राउंड के कोने तक, गुरु नानक कॉलोनी के संपूर्ण क्षेत्र में, गोविंद नगर पूरब की गली नंबर 6 के संपूर्ण क्षेत्र में, तमिल कॉलोनी और परसरामपुरी में चौधरी मेडिकल वाली गली के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में प्लॉट नंबर ए-93, सुंदर नगर से प्लॉट नंबर 8, महावीर नगर तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

इन थाना क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू

जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर, तूंगा, महिंद्रा सेज और ज्योति नगर थाना समेत करीब 48 थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

ये पढ़ें: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 24 वाहन जब्त...अब तक 1.65 करोड़ रुपये का वसूला जुर्माना

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए लोगो के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है. राजधानी जयपुर में करीब 48 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 206 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.