ETV Bharat / city

जयपुर में पुलिस कमिश्नर के 56 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लागू - jaipur news

जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लागू किया गया है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
जयपुर में पुलिस कमिश्नर के 56 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लागू
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 1:36 AM IST

जयपुर. प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. साथ ही जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. राजधानी के विद्याधर नगर, कोतवाली, शिप्रा पथ थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं नाहरगढ़, कोतवाली और श्याम नगर थाना इलाके में चिन्हित स्थान से कर्फ्यू हटाया गया है.

इन इलाकों में लगाया कर्फ्यू…

विद्याधर नगर थाना इलाके में सेक्टर 2 स्थित मकान नंबर 175 व 189 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 181 व मकान नंबर 182 तक, सेक्टर 6 स्थित मकान नंबर 6/50 व सामुदायिक भवन के मध्य से आरंभ होने वाली गली में शंकरा आई हॉस्पिटल में अस्थमा भवन के मध्य तक कर्फ्यू लगाया गया है. कोतवाली थाना इलाके में केशव कॉलोनी गणगौरी बाजार मकान नं. 36 से 53 व बाबा रामदेव मंदिर से मकान नं.10 तक, गोविंद देव कॉलोनी चौगान स्टेडियम के पीछे मकान नंबर बी-7 से बी-10 तक व गोयंका किलनिक से मकान नंबर ए13 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में 10 बी स्कीम, गोपालपुरा बाईपास के मकान नं. 130ए से मकान नं. 131ए तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में हटाया गया कर्फ्यू…

नाहरगढ़ थाना इलाके में गैटोर सर्किल के पास कोली बस्ती में जाने वाली गली व माउंट रोड की तरफ जाने वाली गली, नृसिंह कॉलोनी स्थित मकान नंबर 47 से मकान नंबर 712 व मकान नंबर 728 तक व हरिजन चौक में मकान नंबर 711 से मकान नंबर 708 तक कर्फ्यू हटाया गया है. कोतवाली थाना इलाके में ताड़केश्वर मंदिर के सामने गुरु नानक सत्संग वाली गली के संपूर्ण क्षेत्र में, इंदिरा बाजार में दुकान नंबर 89 से दुकान नंबर 117 व सामने की तरफ पार्क से लेकर दुकान नंबर 220 तक, बाबा हरिशचंद्र मार्ग रायसर प्लाजा के सामने कान जी की गली में मकान नंबर 1645 से 1662 व मकान नंबर 1655 से 1658 तक कर्फ्यू हटाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में कटेवा नगर के मकान नंबर 328 से मकान नंबर 329 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

पढ़ें: मोबाइल गेम्स के जरिए कंपनियां खेल रही ठगी का खेल, अभिभावकों को लग रहा चूना

जयपुर शहर के 56 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. 56 थाना इलाकों में करीब 388 चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों की ओर से निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है, और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे.

वहीं 56 थाना इलाको के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लोक डाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर. प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. साथ ही जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. राजधानी के विद्याधर नगर, कोतवाली, शिप्रा पथ थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं नाहरगढ़, कोतवाली और श्याम नगर थाना इलाके में चिन्हित स्थान से कर्फ्यू हटाया गया है.

इन इलाकों में लगाया कर्फ्यू…

विद्याधर नगर थाना इलाके में सेक्टर 2 स्थित मकान नंबर 175 व 189 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 181 व मकान नंबर 182 तक, सेक्टर 6 स्थित मकान नंबर 6/50 व सामुदायिक भवन के मध्य से आरंभ होने वाली गली में शंकरा आई हॉस्पिटल में अस्थमा भवन के मध्य तक कर्फ्यू लगाया गया है. कोतवाली थाना इलाके में केशव कॉलोनी गणगौरी बाजार मकान नं. 36 से 53 व बाबा रामदेव मंदिर से मकान नं.10 तक, गोविंद देव कॉलोनी चौगान स्टेडियम के पीछे मकान नंबर बी-7 से बी-10 तक व गोयंका किलनिक से मकान नंबर ए13 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में 10 बी स्कीम, गोपालपुरा बाईपास के मकान नं. 130ए से मकान नं. 131ए तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में हटाया गया कर्फ्यू…

नाहरगढ़ थाना इलाके में गैटोर सर्किल के पास कोली बस्ती में जाने वाली गली व माउंट रोड की तरफ जाने वाली गली, नृसिंह कॉलोनी स्थित मकान नंबर 47 से मकान नंबर 712 व मकान नंबर 728 तक व हरिजन चौक में मकान नंबर 711 से मकान नंबर 708 तक कर्फ्यू हटाया गया है. कोतवाली थाना इलाके में ताड़केश्वर मंदिर के सामने गुरु नानक सत्संग वाली गली के संपूर्ण क्षेत्र में, इंदिरा बाजार में दुकान नंबर 89 से दुकान नंबर 117 व सामने की तरफ पार्क से लेकर दुकान नंबर 220 तक, बाबा हरिशचंद्र मार्ग रायसर प्लाजा के सामने कान जी की गली में मकान नंबर 1645 से 1662 व मकान नंबर 1655 से 1658 तक कर्फ्यू हटाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में कटेवा नगर के मकान नंबर 328 से मकान नंबर 329 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

पढ़ें: मोबाइल गेम्स के जरिए कंपनियां खेल रही ठगी का खेल, अभिभावकों को लग रहा चूना

जयपुर शहर के 56 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. 56 थाना इलाकों में करीब 388 चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों की ओर से निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है, और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे.

वहीं 56 थाना इलाको के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लोक डाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.