जयपुर. राजधानी में पिछले 71 दिन से बंद वॉल सिटी सोमवार को खुल गई. इसके साथ ही परकोटे के वो बाजार जो पूरे जयपुर की पहचान हैं वो एक बार फिर गुलजार हुए. सड़कों पर रौनक तो बरामदे में चहल-पहल देखने को मिली. परकोटे के प्रमुख बाजार चांदपोल, किशनपोल, त्रिपोलिया, चौड़ा रास्ता, जौहरी बाजार और रामगंज बाजार में अनलॉक 1.0 के पहले दिन दुकानदार साफ सफाई में व्यस्त रहे.
हालांकि बाजारों में ग्राहकों की संख्या काफी कम देखने को मिली. जो इक्का-दुक्का ग्राहक पहुंचे, उन्हें प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी की पालना करते हुए सैनिटाइज करने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग की भी दुकानों पर व्यवस्था देखने को मिली. त्रिपोलिया बाजार के बर्तन व्यापारी ने बताया कि उनके पास सभी सामान मेटल के हैं, ऐसे में ग्राहकों को हाथ सैनिटाइज कराने के बाद भी दूर से ही बर्तन दिखाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल बर्तनों को रिटर्न करने की पॉलिसी खत्म की गई है.
पढ़ेंः स्पेशल: शिक्षकों की सीख और खानाबदोश की मेहनत ने स्कूल को दी नई सूरत
वहीं कुछ दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए स्ट्रिप का भी प्रयोग किया गया. चांदपोल स्थित कन्फेक्शनरी सामान के व्यापारी ने बताया कि उन्हीं ग्राहकों को सामान दिया जा रहा है, जिन्होंने मास्क लगा रखा है. व्यापारियों ने भगवान से प्रार्थना कर अपने दुकानों के शटर खोलें.
व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि सभी व्यापार मंडल पदाधिकारी अपने-अपने बाजारों में प्रशासन के की ओर से जारी एडवाइजरी की पालना करा रहे हैं. जिसमें प्रमुख रुप से मास्क लगाने को अनिवार्य किया गया है. साथ ही ग्राहकों के हाथ सैनिटाइज कराने, आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने, दुकानों के बाहर डिस्प्ले ना लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को प्राथमिकता से फॉलो किया जा रहा है.