जयपुर. राजधानी में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के चलते जयपुर के 33 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है. परकोटे के 7 थाना क्षेत्रों में तो महा कर्फ्यू पिछले डेढ़ महीने से जारी है.
इसके साथ ही राजधानी के वो तमाम क्षेत्र, जहां नए कोरोना मरीज पाए जा रहे हैं. उन क्षेत्रों का रोडमैप तैयार करने के बाद प्रशासन आंशिक कर्फ्यू लगा रहा है. कर्फ्यू क्षेत्र में पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ तमाम व्यवस्थाओं को संभालने में लगे हुए हैं.
ईटीवी भारत की टीम महा कर्फ्यू का जायजा लेने शुक्रवार को बापू बाजार पहुंची. यहां पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था. बता दें कि आम दिनों में बापू बाजार में इतनी चहल-पहल रहती थी की पांव रखने तक की भी जगह नहीं होती थी. वहीं, अब सन्नाटा के बीच महज कुछ पक्षी ही दाना चुगते हुए नजर आ रहे थे.
पढ़ें: जयपुर: कोरोना संक्रमण से मरे व्यक्ति के परिजनों में 33 की रिपोर्ट नेगेटिव
राजधानी के 33 थाना क्षेत्रों में 60 अलग-अलग कॉलोनियों में प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया है. राजधानी में जिस भी क्षेत्र में नया कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाया जाता है, उसका रोडमैप तैयार करने के बाद एक किलोमीटर की परिधि में प्रशासन कर्फ्यू लगा देता है.
कर्फ्यू क्षेत्र में पुलिस फोर्स भी तैनात की जाती है और जिस क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है, उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों पर घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध होता है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति कर्फ्यू की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ राजस्थान एपिडेमिक एक्ट और नेशनल डिजास्टर एक्ट के तहत पुलिस कार्रवाई करती है.