ETV Bharat / city

फीस मांगने पर अभिभावकों की चेतावनी, 'सरकार और निजी स्कूलों को भुगतना होगा खामियाजा' - parents protested in Jaipur

जयपुर में अभिभावकों ने निजी स्कूल के फीस मांगने के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि अभिभावकों के साथ जो किया जा रहा है, उसका खामियाजा आने वाले समय में सरकार और स्कूल प्रबंधन को भुगतना होगा.

rajasthan news, जयपुर में प्रदर्शन
फीस मांगने पर जयपुर में प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 2:15 PM IST

जयपुर. निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की फीस का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. कई स्कूलों में अभिभावक फीस माफ करने को लेकर प्रदर्शन भी कर चुके हैं. इसके बावजूद भी निजी स्कूल संचालक मानने को तैयार नहीं है. जयपुर के जवाहर सर्किल पर शनिवार को निजी स्कूल के अभिभावकों ने प्रदर्शन किया और लॉकडाउन के 3 महीने की स्कूल फीस माफ करने की मांग की.

अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

निजी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक जवाहर सर्किल पहुंचे और यहां 'नो स्कूल नो फीस' को लेकर प्रदर्शन किया. अभिभावकों का कहना है कि लॉकडाउन में उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है और वे फीस देने में असमर्थ हैं. उन्होंने मांग कि बच्चों की 3 महीने की स्कूल की फीस माफ की जाए. साथ ही जो ऑनलाइन क्लासेज चलाई जा रही है. उसके भी नॉमिनल चार्ज लिए जाएं. अभिभावकों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन से फीस माफ करने के लिए कई बार कहा गया लेकिन स्कूल वालों ने फीस माफ करने की बात तो दूर मिलना भी मुनासिब नहीं समझा.

यह भी पढ़ें. प्रदेश में कोरोना के 1,310 नए मामले आए सामने, अकेले जयपुर से 259, कुल आंकड़ा 69,264

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में सभी अभिभावकों की आर्थिक स्थिति डांवाडोल रही है. अभिभावकों की यह भी शिकायत थी कि पहले तो स्कूल वालों ने बच्चों को कहा कि मोबाइल, लैपटॉप सभी अच्छी चीजें नहीं है और आज वह खुद ही 6 से 8 घंटे बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज में पढ़ा रहे हैं. इसमें स्कूल अपनी तरफ से कोई सुविधा भी नहीं दे रहा है.

स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर भी ऑनलाइन क्लासेज में यूज नहीं हो रहा है. अभिभावकों ने बताया कि हम नहीं कह रहे कि पूरी फीस माफ की जाए, लेकिन 3 महीने की फीस स्कूल प्रबंधन माफ कर सकता है. हमें भी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने वाले अध्यापकों की चिंता है, सभी अध्यापक पैसे वाले नहीं होते.

यह भी पढ़ें. भरतपुर : नदबई पहुंचे विधायक जोगिंदर सिंह अवाना पर भड़के लोग, विरोध का Video Viral

अभिभावकों का कहना है कि ऑनलाइन क्लासेज का भी हम नॉमिनल चार्ज देने के लिए तैयार हैं. स्कूल प्रबंधन की ओर से पूरी फीस लेने को अभिभावकों ने गलत बताया. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री डोटासरा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जब स्कूल खुल ही नहीं रहे हैं तो फिर फीस किस बात की.

इसके बावजूद भी अभिभावकों को परेशान किया जा रहा है. स्कूल संचालक ने फीस माफी के संबंध में मिलने से भी इंकार कर दिया और इसका खामियाजा सरकार और स्कूल को भुगतना पड़ेगा.

जयपुर. निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की फीस का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. कई स्कूलों में अभिभावक फीस माफ करने को लेकर प्रदर्शन भी कर चुके हैं. इसके बावजूद भी निजी स्कूल संचालक मानने को तैयार नहीं है. जयपुर के जवाहर सर्किल पर शनिवार को निजी स्कूल के अभिभावकों ने प्रदर्शन किया और लॉकडाउन के 3 महीने की स्कूल फीस माफ करने की मांग की.

अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

निजी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक जवाहर सर्किल पहुंचे और यहां 'नो स्कूल नो फीस' को लेकर प्रदर्शन किया. अभिभावकों का कहना है कि लॉकडाउन में उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है और वे फीस देने में असमर्थ हैं. उन्होंने मांग कि बच्चों की 3 महीने की स्कूल की फीस माफ की जाए. साथ ही जो ऑनलाइन क्लासेज चलाई जा रही है. उसके भी नॉमिनल चार्ज लिए जाएं. अभिभावकों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन से फीस माफ करने के लिए कई बार कहा गया लेकिन स्कूल वालों ने फीस माफ करने की बात तो दूर मिलना भी मुनासिब नहीं समझा.

यह भी पढ़ें. प्रदेश में कोरोना के 1,310 नए मामले आए सामने, अकेले जयपुर से 259, कुल आंकड़ा 69,264

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में सभी अभिभावकों की आर्थिक स्थिति डांवाडोल रही है. अभिभावकों की यह भी शिकायत थी कि पहले तो स्कूल वालों ने बच्चों को कहा कि मोबाइल, लैपटॉप सभी अच्छी चीजें नहीं है और आज वह खुद ही 6 से 8 घंटे बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज में पढ़ा रहे हैं. इसमें स्कूल अपनी तरफ से कोई सुविधा भी नहीं दे रहा है.

स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर भी ऑनलाइन क्लासेज में यूज नहीं हो रहा है. अभिभावकों ने बताया कि हम नहीं कह रहे कि पूरी फीस माफ की जाए, लेकिन 3 महीने की फीस स्कूल प्रबंधन माफ कर सकता है. हमें भी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने वाले अध्यापकों की चिंता है, सभी अध्यापक पैसे वाले नहीं होते.

यह भी पढ़ें. भरतपुर : नदबई पहुंचे विधायक जोगिंदर सिंह अवाना पर भड़के लोग, विरोध का Video Viral

अभिभावकों का कहना है कि ऑनलाइन क्लासेज का भी हम नॉमिनल चार्ज देने के लिए तैयार हैं. स्कूल प्रबंधन की ओर से पूरी फीस लेने को अभिभावकों ने गलत बताया. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री डोटासरा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जब स्कूल खुल ही नहीं रहे हैं तो फिर फीस किस बात की.

इसके बावजूद भी अभिभावकों को परेशान किया जा रहा है. स्कूल संचालक ने फीस माफी के संबंध में मिलने से भी इंकार कर दिया और इसका खामियाजा सरकार और स्कूल को भुगतना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.