जयपुर. कोरोना काल में निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूली के मामले में अभिभावकों का विरोध लगातार जोर पकड़ता जा रहा है. बीते पांच दिन से जहां शहीद स्मारक पर अभिभावक अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन किया गया. इसके बाद स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने कुछ देर मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.
अभिभावकों का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी ट्यूशन फीस के मामले में निजी स्कूलें मनमाना रवैया अपना रही है. कल इस मामले में कोर्ट का फैसला आना है. लेकिन परीक्षा के नाम का बहाना बनाकर निजी स्कूल प्रबंधन अभिभावकों पर फीस जमा करवाने का दबाव बना रहे हैं. इस पूरे मामले में सरकार के ढुलमुल रवैये को लेकर भी अभिभावकों ने विरोध जताया और जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों पर निजी स्कूल संचालकों से मिलीभगत के आरोप भी लगाए.
पढ़ें- पुलिस ने एक साल से बिछड़े युवक को घरवालों से मिलवाया, खुशी से भर आई आंखें
इससे पहले आल राजस्थान पैरेंट्स फोरम की ओर से स्टेच्यू सर्किल पर मौन प्रदर्शन भी किया गया. फिर सभी अभिभावक शहीद स्मारक पहुंचे. जहां आल राजस्थान पैरेंट्स फोरम और संयुक्त अभिभावक संघ के बैनर तले प्रदर्शन किया गया. आपको बता दें कि स्कूली बच्चों के अभिभावकों की 15 मांगों को लेकर संयुक्त अभिभावक संघ की ओर से शहीद स्मारक पर 30 नवंबर से धरना दिया जा रहा है.
आल राजस्थान पैरेंट्स फोरम के अध्यक्ष सुनील यादव और संयुक्त अभिभावक संघ के अरविंद अग्रवाल का कहना है कि निजी स्कूल संचालकों की मनमानी और सरकार के ढुलमुल रवैये के चलते परेशान अभिभावक कल आने वाले कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी.