ETV Bharat / city

फलों का कारोबारी बन एक बच्चे की मां के साथ रह रहा था गैंगस्टर पपला, गर्लफ्रेंड से भी हुई थी इसी बात पर तकरार - Papala Gurjar fruit merchant

राजस्थान पुलिस के जरिए महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किए गए पांच लाख रुपए के इनामी बदमाश पपला गुर्जर से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पपला गुर्जर और उसकी गर्लफ्रेंड जिया से हुई पूछताछ में जो तथ्य निकलकर सामने आए हैं. उनकी पुष्टि के लिए एक स्पेशल टीम को कोल्हापुर भेजा जा रहा है. पपला खुद को फलों का कारोबारी बताकर अलग-अलग इलाकों में किराए का मकान लेकर फरारी काट रहा था.

Papala Gurjar  rajasthan police  kohlapur  पपला गुर्जर  राजस्थान पुलिस  कोल्हापुर  महिला और बच्चे के साथ रहता था पपला  Papala lived with woman and child  पपला की गर्लफ्रेंड जिया  Papala girlfriend jiya  papala was living in Kolhapur
चार महीने से कोल्हापुर में रह रहा था 'पपला'
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 9:57 AM IST

Updated : Feb 4, 2021, 10:28 AM IST

जयपुर. पपला गुर्जर के घर काम करने वाली बाई ने उसे एक महिला से मिलवाया, जिसके बाद पपला गुर्जर उस महिला और उसके चार साल के बच्चे को अपने साथ लेकर रहने लगा. ऐसे में पपला गुर्जर उस महिला और बच्चे को अपना परिवार बताकर अलग-अलग इलाकों में किराए का मकान लेकर रहता और किसी को भी उस पर शक नहीं होता.

वहीं आवागमन के लिए पपला गुर्जर एक सेकंड हैंड स्कूटी का इस्तेमाल करता था. गिरफ्तार किए जाने से एक महीने पहले ही पपला गुर्जर की मुलाकात जिम में जिया से हुई. जिया आयुर्वेद की पढ़ाई को सेकंड ईयर में ही छोड़कर जिम ट्रेनर का काम करने लगी थी, जिम ज्वॉइन करने के बाद पपला ने जिया से नजदीकियां बढ़ाना शुरू कर दिया और किराए के मकान में अपने साथ रह रही महिला और उसके चार साल के बच्चे से दूरियां बढ़ा ली. उसके बाद पपला ने महिला और उसके चार साल के बच्चे को छोड़ दिया और जिया के साथ उसी के मकान में किराए से रहने लगा.

रेस्टोरेंट में हुआ दोनों महिलाओं का आमना-सामना...

गिरफ्तार किए जाने से 15 दिन पहले पपला गुर्जर अपने साथ जिया को लेकर कोल्हापुर में एक रेस्टोरेंट में पहुंचा. जहां पर उसका सामना उस महिला और उसके चार साल के बच्चे से हुआ, जिसके साथ वह पहले रहा करता था. रेस्टोरेंट में जिया और उस महिला का आमना-सामना हुआ और दोनों के बीच में तकरार भी हुई. उस वक्त जिया ने पपला गुर्जर को दगाबाज कहते हुए रेस्टोरेंट में लड़ना शुरू कर दिया. तब पपला गुर्जर ने जिया को शादी का वचन देकर शांत कराया.

यह भी पढ़ें: Exclusive: पपला गुर्जर को पकड़ने गई टीम पर स्थानीय लोगों ने क्यों किया था पथराव

पुलिस की स्पेशल टीम 26 जनवरी को पपला गुर्जर को गिरफ्तार करने के लिए जब कोल्हापुर पहुंची तो यह देखा गया कि पपला गुर्जर जिया के साथ सुबह ही कहीं बाहर निकल गया. दरअसल, जिया अपने माता-पिता से मिलवाने के लिए पपला गुर्जर को अपने साथ ले गई और 26 जनवरी की देर रात तक वह दोनों वापस लौटे. उसके चलते पुलिस ने उस दिन पपला गुर्जर को गिरफ्तार करने का प्लान टाल दिया और उसके बाद 27 जनवरी की रात को ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.

जयपुर. पपला गुर्जर के घर काम करने वाली बाई ने उसे एक महिला से मिलवाया, जिसके बाद पपला गुर्जर उस महिला और उसके चार साल के बच्चे को अपने साथ लेकर रहने लगा. ऐसे में पपला गुर्जर उस महिला और बच्चे को अपना परिवार बताकर अलग-अलग इलाकों में किराए का मकान लेकर रहता और किसी को भी उस पर शक नहीं होता.

वहीं आवागमन के लिए पपला गुर्जर एक सेकंड हैंड स्कूटी का इस्तेमाल करता था. गिरफ्तार किए जाने से एक महीने पहले ही पपला गुर्जर की मुलाकात जिम में जिया से हुई. जिया आयुर्वेद की पढ़ाई को सेकंड ईयर में ही छोड़कर जिम ट्रेनर का काम करने लगी थी, जिम ज्वॉइन करने के बाद पपला ने जिया से नजदीकियां बढ़ाना शुरू कर दिया और किराए के मकान में अपने साथ रह रही महिला और उसके चार साल के बच्चे से दूरियां बढ़ा ली. उसके बाद पपला ने महिला और उसके चार साल के बच्चे को छोड़ दिया और जिया के साथ उसी के मकान में किराए से रहने लगा.

रेस्टोरेंट में हुआ दोनों महिलाओं का आमना-सामना...

गिरफ्तार किए जाने से 15 दिन पहले पपला गुर्जर अपने साथ जिया को लेकर कोल्हापुर में एक रेस्टोरेंट में पहुंचा. जहां पर उसका सामना उस महिला और उसके चार साल के बच्चे से हुआ, जिसके साथ वह पहले रहा करता था. रेस्टोरेंट में जिया और उस महिला का आमना-सामना हुआ और दोनों के बीच में तकरार भी हुई. उस वक्त जिया ने पपला गुर्जर को दगाबाज कहते हुए रेस्टोरेंट में लड़ना शुरू कर दिया. तब पपला गुर्जर ने जिया को शादी का वचन देकर शांत कराया.

यह भी पढ़ें: Exclusive: पपला गुर्जर को पकड़ने गई टीम पर स्थानीय लोगों ने क्यों किया था पथराव

पुलिस की स्पेशल टीम 26 जनवरी को पपला गुर्जर को गिरफ्तार करने के लिए जब कोल्हापुर पहुंची तो यह देखा गया कि पपला गुर्जर जिया के साथ सुबह ही कहीं बाहर निकल गया. दरअसल, जिया अपने माता-पिता से मिलवाने के लिए पपला गुर्जर को अपने साथ ले गई और 26 जनवरी की देर रात तक वह दोनों वापस लौटे. उसके चलते पुलिस ने उस दिन पपला गुर्जर को गिरफ्तार करने का प्लान टाल दिया और उसके बाद 27 जनवरी की रात को ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.

Last Updated : Feb 4, 2021, 10:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.