ETV Bharat / city

राजस्थान से चोरी डंपरों से हरियाणा में करवाई अवैध माइनिंग, सालों तक बचता रहा लेकिन इस भूल ने फंसा दिया - पानीपत आठ चोरी डंपर

पानीपत सीआईए थ्री ने एक ऐसे शातिर चोर को पकड़ा है जो सालों तक चोरी किए डंपरों से अवैध खनन करवाता रहा, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी.

dumper thief arrest panipat,  panipat dumper illegal minning
राजस्थान से चोरी डंपरों से हरियाणा में करवाई अवैध माइनिंग
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 10:55 PM IST

पानीपत/जयपुर. पानीपत सीआईए थ्री के हाथ बड़ी सफलता लगी है. सीआईए थ्री की टीम ने राजस्थान से डंपर चोरी कर हरियाणा में उसका इस्तेमाल करने वाले चोर को गिरफ्तार किया है. चोर इतना शातिर था कि वो मोटा मुनाफा कमाने के लिए डंपरों का इस्तेमाल अवैध माइनिंग करने के लिए कर रहा था.

राजस्थान से चोरी डंपरों से हरियाणा में करवाई अवैध माइनिंग

सीआईए थ्री के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 14 अप्रैल को अपनी टीम के साथ गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र, चौटाला रोड, ऊझा, पानीपत के पास नाकाबंदी के दौरान आरोपी संदीप पुत्र विरेन्द्र निवासी तामशाबाद सनौली पानीपत को एक डंफर के साथ काबू किया था.

जब आरसी की जांच की तो उस पर मालिक सुरेश कुमार जिला हिसार पाया गया. जब आरसी के चेसिस नंबर और इंजन नंबर चेक किए गए तो वो डंपर पर लिखे चेसिस और इंजन नंबर से अलग मिले. जिसके बाद आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़िए: 11वीं में पढ़ने वाले छात्र ने की छेड़छाड़... तो लड़की के भाई ने उतार दिया मौत के घाट

पुलिस पूछताछ में आरोपी संदीप ने बताया कि वो राजस्थान से चोरी किए डंपर हरियाणा लाता था और यहां उन्हें अवैध माइनिंग में लगाता था. आरोपी संदीप ने बताया कि डंपर की नकली आरसी वो पंजाब में बनवा रहा था. पुलिस के मुताबिक अभी इस मामले में राजस्थान के एक और पंजाब के एक आरोपी को गिरफ्तार करना बाकी है. फिलहाल आरोपी संदीप के पास से 8 डंपर चोरी के बरामद किए गए हैं.

पानीपत/जयपुर. पानीपत सीआईए थ्री के हाथ बड़ी सफलता लगी है. सीआईए थ्री की टीम ने राजस्थान से डंपर चोरी कर हरियाणा में उसका इस्तेमाल करने वाले चोर को गिरफ्तार किया है. चोर इतना शातिर था कि वो मोटा मुनाफा कमाने के लिए डंपरों का इस्तेमाल अवैध माइनिंग करने के लिए कर रहा था.

राजस्थान से चोरी डंपरों से हरियाणा में करवाई अवैध माइनिंग

सीआईए थ्री के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 14 अप्रैल को अपनी टीम के साथ गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र, चौटाला रोड, ऊझा, पानीपत के पास नाकाबंदी के दौरान आरोपी संदीप पुत्र विरेन्द्र निवासी तामशाबाद सनौली पानीपत को एक डंफर के साथ काबू किया था.

जब आरसी की जांच की तो उस पर मालिक सुरेश कुमार जिला हिसार पाया गया. जब आरसी के चेसिस नंबर और इंजन नंबर चेक किए गए तो वो डंपर पर लिखे चेसिस और इंजन नंबर से अलग मिले. जिसके बाद आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़िए: 11वीं में पढ़ने वाले छात्र ने की छेड़छाड़... तो लड़की के भाई ने उतार दिया मौत के घाट

पुलिस पूछताछ में आरोपी संदीप ने बताया कि वो राजस्थान से चोरी किए डंपर हरियाणा लाता था और यहां उन्हें अवैध माइनिंग में लगाता था. आरोपी संदीप ने बताया कि डंपर की नकली आरसी वो पंजाब में बनवा रहा था. पुलिस के मुताबिक अभी इस मामले में राजस्थान के एक और पंजाब के एक आरोपी को गिरफ्तार करना बाकी है. फिलहाल आरोपी संदीप के पास से 8 डंपर चोरी के बरामद किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.