जयपुर. जनसंघ के संस्थापक सदस्य और अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को बीजेपी ने मंडल स्तर पर मनाया. इसके तहत प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में भी पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित पार्टी से जुड़े तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. उन्होंने यहां मौजूद स्वर्गीय उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान दिल्ली से हो रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन भी सुना गया.
प्रदेश मुख्यालय में इसके लिए एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना गया. इस दौरान यहां मौजूद तमाम बीजेपी नेता और कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग के लिहाज से बैठे और सभी ने मुंह पर मास्क भी लगा रखा था. ताकि कोरोना का संक्रमण न फैले.
यह भी पढ़ें: अजमेरः पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती पर BJP ने किया उनको नमन
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भी अपने निवास पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान डॉ. पूनिया ने कहा कि अंत्योदय के प्रणेता स्वर्गीय उपाध्याय के बताए रास्तों पर आज पार्टी से जुड़े तमाम कार्यकर्ता चल रहे हैं. उन्होंने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने देश में अंत्योदय का लक्ष्य लेकर चले, जिसके तहत सबसे अंतिम कड़ी तक बैठे हुए व्यक्ति को आम योजनाओं का फायदा मिल सके.