जयपुर. प्रदेश के 6 जिलों में जिला परिषदों और पंचायत समितियों में प्रथम चरण के तहत होने वाले चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन तक भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची सार्वजनिक नहीं की. लेकिन, तय किए गए प्रत्याशियों को देर रात और सोमवार अल सुबह जिला प्रभारी और अध्यक्ष के जरिए सूचना देकर नामांकन भराने का काम शुरू कर दिया गया. हालांकि, अलसुबह कुछ जिला परिषद व पंचायत समिति प्रत्याशियों की सूची सोशल मीडिया में वायरल जरूर हुई.
दरअसल, भाजपा ने रविवार देर रात संबंधित जिला प्रभारी और अध्यक्षों को प्रत्याशियों की सूची मेल कर दी थी. जिला प्रभारियों ने पंचायत समिति प्रभारियों के जरिए संबंधित प्रत्याशियों को उसकी सूचना दे दी. वहीं, प्रदेश से सिम्बल पहले ही जिला प्रभारियों और पंचायत समिति प्रभारी और तक पहुंचा दिए गए थे. इसके लिए पार्टी ने अपने प्रतिनिधि भी भेजे हैं.
वहीं, भाजपा विधि विभाग से जुड़े कार्यकर्ता इन चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए पार्टी प्रत्याशियों के साथ विधिक सेवा उपलब्ध कराएंगे. उनकी देखरेख में ही पार्टी का सिम्बल को जमा कराया जाएगा.
अंतिम समय में प्रत्याशी बदलने का निर्णय ले सकेंगे जिला प्रभारी
भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने आम सहमति से इन चुनावों में अपने प्रत्याशी तय कर लिए हैं. जिसकी सूची जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष को मेल कर दी गई और उनके जरिए आगे पंचायत प्रभारियों तक पहुंचा दी है. लेकिन, नामांकन के अंतिम दिन यदि तय किए गए किसी प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने से जुड़े दस्तावेजों में कुछ कमी रहती है जिसके चलते हुए चुनाव नहीं लड़ पाने की स्थिति में आ जाता है तो जिला प्रभारी और अध्यक्ष प्रत्याशी बदलने का निर्णय लेने के लिए अधिकृत भी किया गया है. लेकिन, इस अधिकार का उपयोग केवल उन्हीं मामलों में रहेगी जहां दस्तावेजों की कमी के चलते पहले से तय प्रत्याशी का नामांकन खारिज होने का खतरा रहेगा.
दरअसल, 6 जिलों में जिला परिषद (Zilla Parishad) और 71 पंचायत समितियों (Panchayat Samitis) के चुनाव होने हैं. पहले चरण में नामांकन का दौर शुरू हो चुका है. जो 16 अगस्त को समाप्त हो जाएगा. भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने पहले इन गांवों में अपने जिताऊ प्रत्याशियों की तलाश की थी. इसके लिए पार्टी अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (Satish Poonia) की मौजूदगी में बैठकों का दौर भी चला था और उसमें संबंधित क्षेत्र के प्रत्याशियों के पैनल में शामिल नामों पर चर्चा हुई थी.
6 जिला परिषद में से 4 पर पिछले चुनाव में रहा भाजपा का कब्जा
जिन 6 जिला परिषदों में चुनाव (Panchayati Raj Elections) की तारीखों का ऐलान किया गया है. उनमें से 4 जिला परिषदों में पिछले चुनाव के दौरान भाजपा का जिला प्रमुख बना था. तो वहीं 2 जिला परिषदों में कांग्रेस का जिला प्रमुख बन पाया था. हालांकि जयपुर जिला परिषद में भाजपा का जिला प्रमुख मूलचंद मीणा (Moolchand Meena) ने अपने कार्यकाल के बीच में ही कांग्रेस का दामन थाम लिया था. मतलब भाजपा के लिए इस बार बड़ी चुनौती यही रहेगी कि कम से कम 4 जिला परिषदों में तो भाजपा का कमल खिल पाए.
इस बार 20 नई पंचायत समितियों में पहली बार होंगे चुनाव
इस बार 6 जिला परिषद और 78 पंचायत समितियों में यह चुनाव (Panchayati Raj Elections) होंगे. हालांकि पिछली बार इन क्षेत्रों में कुल 58 पंचायत समितियां थीं, जिनमें से 32 पंचायत समितियों में भाजपा के प्रधान और 24 पंचायत समितियों में कांग्रेस के प्रधान थे. वहीं जिन पंचायत समितियों में निर्दलीय प्रधान बने थे, अब पुनर्गठन के बाद इन क्षेत्र में 20 नई पंचायत समिति और बन गई हैं. ऐसे में कुल 78 पंचायत समितियों के इस बार चुनाव होंगे.