ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव 2021 : अलवर और धौलपुर जिले में तीसरे व अंतिम चरण का मतदान आज, 7 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान - Dholpur Panchayat elections 2021

प्रदेश के अलवर और धौलपुर जिलों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान 26 अक्टूबर यानी आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. पढ़ें पूरी खबर...

Dholpur Panchayat elections 2021, Alwar Panchayat elections 2021
पंचायत चुनाव 2021
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 2:29 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 6:33 AM IST

राजस्थान. मंगलवार को राजस्थान के अलवर और धौलपुर जिलों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 26 अक्टूबर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. बता दें कि 7 पंचायत समितियों के 167 वार्डों के लिए 7 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे.

1066 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि तीसरे और अंतिम चरण में दोनों जिलों को मिलाकर कुल 7 लाख 86 हजार 738 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. जिसमें से 4 लाख 19 हजार 954 पुरुष, 3 लाख 66 हजार 782 महिलाएं व 2 अन्य मतदाता हैं. साथ ही इन चुनावों के लिए 1066 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. तीसरे और अंतिम चरण में 7 पंचायत समितियों के 167 वार्डों और उनसे संबंधित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान होना है. पंचायत समितियों सदस्यों के लिए 606 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे.

यह भी पढ़ें- कोरोना में जनता के बीच नहीं गए गहलोत, उन्हें वोट मांगने का अधिकार नहीं: अरुण सिंह

प्रलोभन, लालच और दबाव के बिना करें मतदान

गौरतलब है कि संबंधित जिलों के मतदाताओं ने पहले चरण और दूसरे चरण में उत्साह के साथ मतदान किया. आयुक्त पीएस मेहरा ने सभी मतदाताओं से पूरे जोश और उत्साह के साथ तीसरे चरण में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सभी मतदाता कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ बिना किसी प्रलोभन, लालच और दबाव के भयमुक्त मतदान करें.

अलवर और धौलपुर: पोलिंग पार्टियां रवाना

अलवर पंचायत चुनाव में तीसरे व आखिरी चरण के लिए 26 अक्टूबर को मतदान प्रक्रिया होगी. इसके लिए सोमवार को अलवर के बाबू शोभाराम कला में महाविद्यालय से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई. पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस दल भी पर्याप्त मात्रा में पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया गया. पोलिंग पार्टियों को ईवीएम से चुनाव में काम आने वाली अन्य जरूरी सामग्री भी प्रशासन की तरफ से उपलब्ध कराई गई है.

धौलपुर में 26 अक्टूबर 2021 को होने वाले तीसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने पोलिंग पार्टियों को अंतिम प्रशिक्षण देकर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से रवाना कर दिया. बसेड़ी और सर मथुरा पंचायत समिति में जिला परिषद एवं पंचायत समिति का चुनाव होगा. प्रशासन ने चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त तैनात किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल को लेकर अटकलें तेज, CM अशोक गहलोत ने राज्यपाल से की मुलाकात

29 अक्टूबर को होगी मतगणना

अलवर और धौलपुर जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 3 चरणों में चुनाव करवाए जा रहे हैं. तीनों चरण के मतदान के बाद 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी. प्रमुख और प्रधान का चुनाव 30 अक्टूबर और उप प्रमुख और उप प्रधान का चुनाव 31 अक्टूबर को करवाया जाएगा. मेहरा ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं. मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सेनेटाइज करें और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या उचित दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें. उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार या उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की है.

राजस्थान. मंगलवार को राजस्थान के अलवर और धौलपुर जिलों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 26 अक्टूबर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. बता दें कि 7 पंचायत समितियों के 167 वार्डों के लिए 7 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे.

1066 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि तीसरे और अंतिम चरण में दोनों जिलों को मिलाकर कुल 7 लाख 86 हजार 738 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. जिसमें से 4 लाख 19 हजार 954 पुरुष, 3 लाख 66 हजार 782 महिलाएं व 2 अन्य मतदाता हैं. साथ ही इन चुनावों के लिए 1066 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. तीसरे और अंतिम चरण में 7 पंचायत समितियों के 167 वार्डों और उनसे संबंधित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान होना है. पंचायत समितियों सदस्यों के लिए 606 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे.

यह भी पढ़ें- कोरोना में जनता के बीच नहीं गए गहलोत, उन्हें वोट मांगने का अधिकार नहीं: अरुण सिंह

प्रलोभन, लालच और दबाव के बिना करें मतदान

गौरतलब है कि संबंधित जिलों के मतदाताओं ने पहले चरण और दूसरे चरण में उत्साह के साथ मतदान किया. आयुक्त पीएस मेहरा ने सभी मतदाताओं से पूरे जोश और उत्साह के साथ तीसरे चरण में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सभी मतदाता कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ बिना किसी प्रलोभन, लालच और दबाव के भयमुक्त मतदान करें.

अलवर और धौलपुर: पोलिंग पार्टियां रवाना

अलवर पंचायत चुनाव में तीसरे व आखिरी चरण के लिए 26 अक्टूबर को मतदान प्रक्रिया होगी. इसके लिए सोमवार को अलवर के बाबू शोभाराम कला में महाविद्यालय से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई. पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस दल भी पर्याप्त मात्रा में पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया गया. पोलिंग पार्टियों को ईवीएम से चुनाव में काम आने वाली अन्य जरूरी सामग्री भी प्रशासन की तरफ से उपलब्ध कराई गई है.

धौलपुर में 26 अक्टूबर 2021 को होने वाले तीसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने पोलिंग पार्टियों को अंतिम प्रशिक्षण देकर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से रवाना कर दिया. बसेड़ी और सर मथुरा पंचायत समिति में जिला परिषद एवं पंचायत समिति का चुनाव होगा. प्रशासन ने चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त तैनात किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल को लेकर अटकलें तेज, CM अशोक गहलोत ने राज्यपाल से की मुलाकात

29 अक्टूबर को होगी मतगणना

अलवर और धौलपुर जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 3 चरणों में चुनाव करवाए जा रहे हैं. तीनों चरण के मतदान के बाद 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी. प्रमुख और प्रधान का चुनाव 30 अक्टूबर और उप प्रमुख और उप प्रधान का चुनाव 31 अक्टूबर को करवाया जाएगा. मेहरा ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं. मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सेनेटाइज करें और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या उचित दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें. उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार या उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की है.

Last Updated : Oct 26, 2021, 6:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.