जयपुर. प्रदेश में छोटी कांशी के प्रथम पूज्य मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में आज गुरु-पुष्य नक्षत्र पर गजानंद जी का पंचामृत और दूध से अभिषेक हुआ. वहीं, बाद फूल बंगला, झांकी के दर्शन कर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए. जहां भगवान गणेश जी से विश्व मानवता को स्वस्थ रखने की प्रार्थना की गई.
बता दें कि मंदिर महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में गणपति बप्पा का 151 किलो दूध, 21 किलो दही, सवा पांच किलो घी, 21 किलो बुरा, शहद और केवड़ा जल से अभिषेक किया गया. इसके बाद गंगाजल से शुद्ध स्नान कराया गया.
पढ़ें: नए मोटर व्हीकल एक्ट की जुर्माना राशि में संशोधन, उल्लंघन करने पर जानिए अब कितना लगेगा जुर्माना
इसके बाद नवीन पोशाक धारण करवाकर फूल बंगला, झांकी सजाई गई और अथर्ववेद के मंत्रों के साथ प्रथम पूज्य रिद्धि-सिद्धि के दाता को सहस्त्रनाम से 1001 मोदक अर्पित किए गए. इसके अलावा घंटे-घड़ियालों की मधुर ध्वनि में भगवान के विशेष भोग में मालपुए और खीर का भोग लगा और उसके बाद स्टॉल पर पैकेट्स बनाकर प्रसाद भक्तों में बाट दिया गया.
इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त मोतीडूंगरी मंदिर पहुंचे और मथ्था टेक आशीर्वाद लिया. इसके अलावा शहर के सूरजपोल बाजार स्थित श्वेत सिद्धि विनायक मंदिर, चांदपोल स्थित परकोटे वाले गणेश मंदिर में भी अभिषेक पूजा हुई.
बड़ा फैसला: महाराष्ट्र और केरल से राजस्थान आने वालों को कोरोना RTPCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य
कोरोना संक्रमण को लेकर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. महाराष्ट्र व केरल से राजस्थान आने वाले लोगों के लिए कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लाना अनिवार्य होगा. साथ ही मार्च के पहले सप्ताह से पुनः अवेयरनेस कैम्पेन चलाने का निर्णय लिया गया है.