जयपुर. धनतेरस और दीपावली से पहले मंगलवार को पुष्य नक्षत्र में मोती डूंगरी गणेश मंदिर में महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में दूध, बूरा, शहद, गंगाजल, केवड़ा जल, इत्र आदि से अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई गई (Raje at Moti Dungri Temple). इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद रहीं. उन्होंने यहां प्रदेश की उन्नति और विकास के लिए भगवान गणेश की स्तुति की और फिर भगवान का आशीर्वाद लिया.
राजे लगातार धार्मिक आयोजनों और आम जनता के बीच पहुंच रही हैं (Raje Dev Darshan Yatra). जिसका कारण 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को बताया जा रहा है. मोती डूंगरी गणेश मंदिर के बाहर भी वसुंधरा राजे ने यहां पहुंचे कुछ श्रद्धालुओं से जुड़ते हुए, उनके साथ कैजुअल वार्ता भी की. वसुंधरा राजे पहले भी धार्मिक यात्राओं के जरिए लोगों से जुड़ने का प्रयास करती देखी जाती रही हैं. पिछले विधानसभा चुनावों से पहले भी उनकी देव दर्शन यात्रा ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. पिछले साल भी वो मेवाड़ दौरे पर थीं और हाल ही में उन्होंने बीकानेर में भी ऐसी ही यात्रा की थी.
आज महासंयोग: आपको बता दें कि पुष्य नक्षत्र पर आज हंस भद्र, शंख कई राज योग बन रहे हैं. जो आपके लिए लक्ष्मी जी को आमंत्रित करेंगे. पुष्य नक्षत्र पर बाजार में धन वर्षा की भी उम्मीद जताई जा रही है. शुभ मुहूर्त में सोने चांदी के सिक्के, बर्तन, घर, वाहन खरीदने की भी परंपरा है. मान्यता है कि आज के दिन यदि कोई कार्य किया जाता है या फिर कोई खरीदारी की जाती है, वो स्थाई लक्ष्मी को आमंत्रित करती है.