जयपुर. ओलंपियन तीरंदाज और पद्मश्री से सम्मानित लिम्बाराम की तबीयत खराब (Olympian archer Limbaram health deteriorated) होने पर उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. लिम्बाराम के इलाज के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार ने आर्थिक मदद की घोषणा (Gehlot government announced help Limbaram) की है.
लिम्बाराम बीते कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और अब उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में किया जा रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. राजस्थान सरकार के प्रिंसिपल रेजिडेंट कमिश्नर को भी लगातार दिल्ली से संपर्क में बने रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उनके स्वास्थ्य की जानकारी मिलती रहे.
यह भी पढ़ें- पैरा ओलंपिक में टूटा भारत का सपना, बीकानेर के तीरंदाज श्यामसुंदर हुए बाहर
राजस्थान के रहने वाले लिम्बाराम तीन ओलंपिक खेलों सहित कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने 1992 में बीजिंग में आयोजित एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी की थी और लिम्बाराम को वर्ष 2012 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित (Limbaram honored with Padma Shri award) भी किया गया था.