ETV Bharat / city

विश्व पर्यावरण दिवस पर आमेर में ऑक्सीजन पार्क का शुभारंभ - जयपुर में पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आमेर में 100 पौधे लगा कर ऑक्सीजन पार्क का शुभारंभ किया गया. वन विभाग इन पौधों की देखरेख करेगा. आमेर विकास समिति की ओर से पार्क के चारो ओर तारबंदी की घोषणा की गई है.

Plantation on Environment Day, Oxygen Park in Amer
विश्व पर्यावरण दिवस पर आमेर में ऑक्सीजन पार्क का शुभारंभ
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 12:45 AM IST

जयपुर. विश्व पर्यावरण दिवस पर आमेर वन रेंज में ऑक्सीजन पार्क का शुभारंभ किया गया. जयपुर डीएफओ विजय सिंह ने पौधा लगाकर ऑक्सीजन पार्क का शुभारंभ किया. ऑक्सीजन पार्क में आमेर विकास समिति और शिक्षा कॉलोनी समिति के सहयोग से पौधारोपण किया गया.

विश्व पर्यावरण दिवस पर आमेर में ऑक्सीजन पार्क का शुभारंभ

ऑक्सीजन पार्क में करीब 100 पौधे रोपे गए हैं, जिनमें बरगद, पीपल, नीम सहित अन्य प्रजातियों के पौधे भी लगाए गए. इन पौधों की देखरेख के लिए वन विभाग मॉनिटरिंग करेगा. कोई भी व्यक्ति पौधों को नुकसान पहुंचाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अगर कोई पौधा सूख जाता है, तो उसकी जगह दूसरा पौधा भी लगाया जाएगा.

वहीं आमेर विकास समिति की ओर से पार्क के चारों ओर तारबंदी करने की भी घोषणा की गई है. ताकि पार्क में लगे पौधे विकसित हो सकें. ऑक्सीजन पार्क में लगातार पौधों की देखरेख करने और किसी भी विशेष दिन या पर्व पर दो-दो पौधे लगाने का भी संकल्प लिया गया है. ऑक्सीजन पार्क तैयार होने से नई जनरेशन को एक स्वच्छ और शुद्ध वातावरण मिल सकेगा.

पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया पौधारोपण

ऑक्सीजन पार्क के शुभारंभ में मौजूद सभी आमेर समिति, स्थानीय लोगों ने भी संकल्प लिया कि किसी भी स्पेशल डे पर एक या दो पौधे लगाएंगे और लोगों से भी अपील की गई है कि जिस तरीके से कोरोना संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन के लिए लोग तड़पते रहे, इस तरह की समस्या भविष्य में नहीं हो और आने वाली नई जनरेशन संक्रमित ना हो और ऑक्सीजन की कमी ना हो, इसके लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाने चाहिए. स्थानीय पार्षद अंजलि ब्रह्मांड और हनुमान गुर्जर नेवी लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और सभी से पौधे लगाने की अपील की.

वन विभाग की ओर से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का भी संदेश दिया और लोगों से अपील की गई है कि सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए. हरियाली बढ़ेगी तो पर्यावरण सुरक्षित होगा. पेड़ पौधों से लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगी. सभी लोग स्वयं के साथ ही अन्य लोगों को भी पौधारोपण के लिए जागरूक करें. पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. हमेशा ही पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करना चाहिए.

नाहरगढ़ जैविक उद्यान में पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नाहरगढ़ जैविक उद्यान में पौधारोपण किया गया. गूलर, पीपल समेत विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए. मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक मोहन लाल मीणा ने पीपल का पौधा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पौधारोपण के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया. इस मौके पर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के एसीएफ जगदीश गुप्ता समेत वन विभाग के एक कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे.

वन विभाग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ा

Plantation on Environment Day, Oxygen Park in Amer
वन विभाग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ा

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को राजस्थान सरकार का वन एवं पर्यावरण विभाग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ गया है. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने वर्चुअल कार्यक्रम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया. इस अवसर पर मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म युवाओं को वन एवं पर्यावरण के संरक्षण मिशन में शामिल होने में कारगर साबित होंगे. आमजन भी अपने क्षेत्र की घटनाओं को इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर सकेंगे. इससे जन जागरूकता आएगी और लोग स्वतः ही पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करेंगे.

वन मंत्री सुखराम विश्नोई के अनुसार राजस्थान वन विभाग द्वारा संचालित जनहितकारी कार्यक्रमों का प्रचार एवं प्रसार और वन्यजीवों के प्रति आमजन के मध्य सजगता को बढ़ावा देने और घर-घर औषधि योजना जैसे नवाचार का संदेश राज्य के हर नागरिक तक ले जाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा सोशल मीडिया का शुभारंभ किया गया है. इस अवसर पर घर-घर औषधि योजना का लोगो भी लॉन्च किया गया है. उम्मीद करते हैं कि प्रदेश के युवा सोशल मीडिया के माध्यम से वन विभाग से जुड़ेंगे.

मान द वैल्यू फाउंडेशन ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Plantation on Environment Day, Oxygen Park in Amer
मान द वैल्यू फाउंडेशन ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

मान द वैल्यू फाउंडेशन ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मान द वैल्यू फाउंडेशन की ओर से राम समाधि जगतपुरा में वृक्षारोपण किया गया. पेड़ लगाकर हरियाली और पर्यावरण बचाने के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया. इसके साथ ही कोरोना संकट को देखते हुए जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की गई.

मान द वैल्यू फाउंडेशन की संरक्षिका मनीषा सिंह के अनुसार कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन होने से कई काम धंधे बंद हो गए. जिससे लोगों के खाने पीने का संकट भी खड़ा हो गया. रोजाना मजदूरी करके पेट पालने वाले गरीब लोगों के लिए भी काफी मुश्किलें हो रही है. गरीब और बेसहारा लोगों को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही. ऐसे में मान द वैल्यू फाउंडेशन की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई है.

जयपुर. विश्व पर्यावरण दिवस पर आमेर वन रेंज में ऑक्सीजन पार्क का शुभारंभ किया गया. जयपुर डीएफओ विजय सिंह ने पौधा लगाकर ऑक्सीजन पार्क का शुभारंभ किया. ऑक्सीजन पार्क में आमेर विकास समिति और शिक्षा कॉलोनी समिति के सहयोग से पौधारोपण किया गया.

विश्व पर्यावरण दिवस पर आमेर में ऑक्सीजन पार्क का शुभारंभ

ऑक्सीजन पार्क में करीब 100 पौधे रोपे गए हैं, जिनमें बरगद, पीपल, नीम सहित अन्य प्रजातियों के पौधे भी लगाए गए. इन पौधों की देखरेख के लिए वन विभाग मॉनिटरिंग करेगा. कोई भी व्यक्ति पौधों को नुकसान पहुंचाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अगर कोई पौधा सूख जाता है, तो उसकी जगह दूसरा पौधा भी लगाया जाएगा.

वहीं आमेर विकास समिति की ओर से पार्क के चारों ओर तारबंदी करने की भी घोषणा की गई है. ताकि पार्क में लगे पौधे विकसित हो सकें. ऑक्सीजन पार्क में लगातार पौधों की देखरेख करने और किसी भी विशेष दिन या पर्व पर दो-दो पौधे लगाने का भी संकल्प लिया गया है. ऑक्सीजन पार्क तैयार होने से नई जनरेशन को एक स्वच्छ और शुद्ध वातावरण मिल सकेगा.

पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया पौधारोपण

ऑक्सीजन पार्क के शुभारंभ में मौजूद सभी आमेर समिति, स्थानीय लोगों ने भी संकल्प लिया कि किसी भी स्पेशल डे पर एक या दो पौधे लगाएंगे और लोगों से भी अपील की गई है कि जिस तरीके से कोरोना संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन के लिए लोग तड़पते रहे, इस तरह की समस्या भविष्य में नहीं हो और आने वाली नई जनरेशन संक्रमित ना हो और ऑक्सीजन की कमी ना हो, इसके लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाने चाहिए. स्थानीय पार्षद अंजलि ब्रह्मांड और हनुमान गुर्जर नेवी लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और सभी से पौधे लगाने की अपील की.

वन विभाग की ओर से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का भी संदेश दिया और लोगों से अपील की गई है कि सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए. हरियाली बढ़ेगी तो पर्यावरण सुरक्षित होगा. पेड़ पौधों से लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगी. सभी लोग स्वयं के साथ ही अन्य लोगों को भी पौधारोपण के लिए जागरूक करें. पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. हमेशा ही पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करना चाहिए.

नाहरगढ़ जैविक उद्यान में पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नाहरगढ़ जैविक उद्यान में पौधारोपण किया गया. गूलर, पीपल समेत विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए. मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक मोहन लाल मीणा ने पीपल का पौधा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पौधारोपण के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया. इस मौके पर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के एसीएफ जगदीश गुप्ता समेत वन विभाग के एक कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे.

वन विभाग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ा

Plantation on Environment Day, Oxygen Park in Amer
वन विभाग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ा

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को राजस्थान सरकार का वन एवं पर्यावरण विभाग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ गया है. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने वर्चुअल कार्यक्रम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया. इस अवसर पर मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म युवाओं को वन एवं पर्यावरण के संरक्षण मिशन में शामिल होने में कारगर साबित होंगे. आमजन भी अपने क्षेत्र की घटनाओं को इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर सकेंगे. इससे जन जागरूकता आएगी और लोग स्वतः ही पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करेंगे.

वन मंत्री सुखराम विश्नोई के अनुसार राजस्थान वन विभाग द्वारा संचालित जनहितकारी कार्यक्रमों का प्रचार एवं प्रसार और वन्यजीवों के प्रति आमजन के मध्य सजगता को बढ़ावा देने और घर-घर औषधि योजना जैसे नवाचार का संदेश राज्य के हर नागरिक तक ले जाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा सोशल मीडिया का शुभारंभ किया गया है. इस अवसर पर घर-घर औषधि योजना का लोगो भी लॉन्च किया गया है. उम्मीद करते हैं कि प्रदेश के युवा सोशल मीडिया के माध्यम से वन विभाग से जुड़ेंगे.

मान द वैल्यू फाउंडेशन ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Plantation on Environment Day, Oxygen Park in Amer
मान द वैल्यू फाउंडेशन ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

मान द वैल्यू फाउंडेशन ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मान द वैल्यू फाउंडेशन की ओर से राम समाधि जगतपुरा में वृक्षारोपण किया गया. पेड़ लगाकर हरियाली और पर्यावरण बचाने के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया. इसके साथ ही कोरोना संकट को देखते हुए जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की गई.

मान द वैल्यू फाउंडेशन की संरक्षिका मनीषा सिंह के अनुसार कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन होने से कई काम धंधे बंद हो गए. जिससे लोगों के खाने पीने का संकट भी खड़ा हो गया. रोजाना मजदूरी करके पेट पालने वाले गरीब लोगों के लिए भी काफी मुश्किलें हो रही है. गरीब और बेसहारा लोगों को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही. ऐसे में मान द वैल्यू फाउंडेशन की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.