ETV Bharat / city

जयपुर रेलवे ने बनाया एक और रिकॉर्ड...1 दिन में 718 टन मेडिकल ऑक्सीजन लेकर रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस

कोरोना की दूसरी लहर के बीच रेलवे प्रशासन की ओर से ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए देशभर के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. अभी तक 1 दिन में सर्वाधिक 718 मैट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर एक्सप्रेस ट्रेन के रवाना हुई है. इसमें से सबसे ज्यादा 222 मैट्रिक टन ऑक्सीजन उत्तर प्रदेश को भी मिलेगी.

jaipur latest news  jaipur railway
जयपुर रेलवे ने बनाया एक और रिकॉर्ड
author img

By

Published : May 9, 2021, 5:45 PM IST

जयपुर. देशभर में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. साथ ही अस्पतालों में लोगों को ऑक्सीजन की कमी का सामना भी करना पड़ रहा है. इस दौरान रेलवे ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य भी कर रहा है.

जयपुर रेलवे ने बनाया एक और रिकॉर्ड

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अभी तक रेलवे प्रशासन ने 41 टैंकरों में 718 मेट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई है. जिसमें एक्सप्रेस ट्रेन से अब तक की 1 दिन में ऑक्सीजन सप्लाई की है और सबसे ज्यादा मात्रा भी है. इसमें सबसे ज्यादा ऑक्सीजन उत्तर प्रदेश को 222 मैट्रिक टन मिलेगी. जबकि हरियाणा को 180 मेट्रिक टन ऑक्सीजन मिलेगी.

पढ़ें: गुलाबचंद कटारिया ने लिखा सीएम गहलोत को पत्र, कोरोना को लेकर ग्रामीण इलाकों में डोर-टू-डोर सर्वे की मांग

बता दें कि देशभर में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने से मेडिकल ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ गई है. केंद्र सरकार ने पहले ही उद्योगों को सप्लाई की जाने वाली ऑक्सीजन को मेडिकल यूज के लिए डायवर्ट भी कर दिया था. जिसके बाद रेलवे प्रशासन लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई भी कर रहा है. इसके अलावा कोविड-19 की लहर के बीच राज्यों में ऑक्सीजन और बेड की कमी से कई लोगों की मौत की रिपोर्ट भी मिल चुकी है.

जिसमें जयपुर सहित देशभर के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं होने के कारण लोगों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं. देश के शहर और कस्बों में मांग अचानक उछाल आने के कारण रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रेनों के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई कर रही है.

ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए बनाया गया है...ग्रीन कॉरिडोर

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 19 अप्रैल से देशभर के राज्यों में 2960 टन मेडिकल ऑक्सीजन 185 टैंकरों में पहुंचाई गई है. इसके लिए 47 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा चुकी है. रेलवे ने कहा है कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के आवागमन के लिए एक ग्रीन कोरिडोर को भी बनाया गया है.

जयपुर. देशभर में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. साथ ही अस्पतालों में लोगों को ऑक्सीजन की कमी का सामना भी करना पड़ रहा है. इस दौरान रेलवे ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य भी कर रहा है.

जयपुर रेलवे ने बनाया एक और रिकॉर्ड

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अभी तक रेलवे प्रशासन ने 41 टैंकरों में 718 मेट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई है. जिसमें एक्सप्रेस ट्रेन से अब तक की 1 दिन में ऑक्सीजन सप्लाई की है और सबसे ज्यादा मात्रा भी है. इसमें सबसे ज्यादा ऑक्सीजन उत्तर प्रदेश को 222 मैट्रिक टन मिलेगी. जबकि हरियाणा को 180 मेट्रिक टन ऑक्सीजन मिलेगी.

पढ़ें: गुलाबचंद कटारिया ने लिखा सीएम गहलोत को पत्र, कोरोना को लेकर ग्रामीण इलाकों में डोर-टू-डोर सर्वे की मांग

बता दें कि देशभर में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने से मेडिकल ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ गई है. केंद्र सरकार ने पहले ही उद्योगों को सप्लाई की जाने वाली ऑक्सीजन को मेडिकल यूज के लिए डायवर्ट भी कर दिया था. जिसके बाद रेलवे प्रशासन लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई भी कर रहा है. इसके अलावा कोविड-19 की लहर के बीच राज्यों में ऑक्सीजन और बेड की कमी से कई लोगों की मौत की रिपोर्ट भी मिल चुकी है.

जिसमें जयपुर सहित देशभर के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं होने के कारण लोगों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं. देश के शहर और कस्बों में मांग अचानक उछाल आने के कारण रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रेनों के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई कर रही है.

ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए बनाया गया है...ग्रीन कॉरिडोर

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 19 अप्रैल से देशभर के राज्यों में 2960 टन मेडिकल ऑक्सीजन 185 टैंकरों में पहुंचाई गई है. इसके लिए 47 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा चुकी है. रेलवे ने कहा है कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के आवागमन के लिए एक ग्रीन कोरिडोर को भी बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.