ETV Bharat / city

राजस्थान में ऑक्सीजन की खपत 31,425 सिलेंडर प्रतिदिन बढ़ी, टैंकर्स में लगाए गए GPS - राजस्थान में ऑक्सीजन की खपत बढ़ी

राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ ही ऑक्सीजन की खपत बढ़ गई है. पहले 6500 प्रतिदिन ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत थी, जो बढ़कर ये 31 हजार से अधिक पर पहुंच गई है. वहीं चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन का कहना है कि ऑक्सीजन की आपूर्ति के प्रयास युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं.

Jaipur News, राजस्थान में ऑक्सीजन की खपत
राजस्थान में ऑक्सीजन की खपत 31,425 सिलेंडर
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 1:29 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के मामलों के बीच लगातार ऑक्सीजन की मांग में भी बढ़ोतरी हो रही है. चिकित्सा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में तीन महीने पहले ऑक्सीजन की खपत लगभग 6500 सिलेंडर प्रतिदिन थी, जो वर्तमान में बढ़कर 31 हजार 425 सिलेंडर प्रतिदिन हो गई है.

इस मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा का कहना है कि इस अप्रत्याशित मांग को पूरा करने के लिए गहलोत सरकार भरसक प्रयास कर रही है. मंत्री का कहना है कि राजस्थान में कोविड-19 महामारी के कारण मरीजों की संख्या में हो रही लगातार बढ़ोतरी के कारण आपातकालीन में मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग लगातार बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें. COVID-19 : जानें राजस्थान के प्रमुख शहरों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि ऑक्सीजन के इंतजाम के लिए राज्य सरकार ने युद्धस्तर पर प्रयास किए हैं. आपात हालात को देखते हुए जामनगर (गुजरात) से आक्सीजन टैंकरों की वायु मार्ग (Air Lifting) से आपूर्ति की गई है. साथ ही राज्य में 1000 सिलेंडर प्रतिदिन उत्पादन क्षमता का अलवर जिले में नया सयंत्र लगाया गया है. साथ ही महाजन ने बताया कि अगले सप्ताह तक हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड 1200 सिलेंडर प्रतिदिन क्षमता का संयंत्र दरीबा (राजसमन्द) शुरू करने जा रहा है. इसके अलावा 500 सिलेंडर का उत्पादन जल्द ही शुरू हो रहा है. उन्होंने कहा कि समयबद्ध आक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आक्सीजन टैंकर्स में जीपीएस सिस्टम लगाये गये हैं और वाहनों की निगरानी राज्य नियंत्रण कक्ष से की जा रही है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान : कोरोना ने फ्लैगशिप योजनाओं पर लगाया ब्रेक, हो सकता है ये बड़ा असर

महाजन ने बताया कि आक्सीजन की औद्योगिक प्रयोजनार्थ आपूर्ति पूर्णतः बंद करते हुए समस्त आपूर्ति को मेडीकल प्रयोजनार्थ सुनिश्चित किया गया है. औद्योगिक कार्यों में उपयोग में आ रहे सिलेण्डरर्स को अधिग्रहित कर मेडिकल उपयोग के लिए उपलब्ध कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि आक्सीजन के उत्पादन संयत्रों पर राजकीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है.

जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के मामलों के बीच लगातार ऑक्सीजन की मांग में भी बढ़ोतरी हो रही है. चिकित्सा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में तीन महीने पहले ऑक्सीजन की खपत लगभग 6500 सिलेंडर प्रतिदिन थी, जो वर्तमान में बढ़कर 31 हजार 425 सिलेंडर प्रतिदिन हो गई है.

इस मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा का कहना है कि इस अप्रत्याशित मांग को पूरा करने के लिए गहलोत सरकार भरसक प्रयास कर रही है. मंत्री का कहना है कि राजस्थान में कोविड-19 महामारी के कारण मरीजों की संख्या में हो रही लगातार बढ़ोतरी के कारण आपातकालीन में मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग लगातार बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें. COVID-19 : जानें राजस्थान के प्रमुख शहरों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि ऑक्सीजन के इंतजाम के लिए राज्य सरकार ने युद्धस्तर पर प्रयास किए हैं. आपात हालात को देखते हुए जामनगर (गुजरात) से आक्सीजन टैंकरों की वायु मार्ग (Air Lifting) से आपूर्ति की गई है. साथ ही राज्य में 1000 सिलेंडर प्रतिदिन उत्पादन क्षमता का अलवर जिले में नया सयंत्र लगाया गया है. साथ ही महाजन ने बताया कि अगले सप्ताह तक हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड 1200 सिलेंडर प्रतिदिन क्षमता का संयंत्र दरीबा (राजसमन्द) शुरू करने जा रहा है. इसके अलावा 500 सिलेंडर का उत्पादन जल्द ही शुरू हो रहा है. उन्होंने कहा कि समयबद्ध आक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आक्सीजन टैंकर्स में जीपीएस सिस्टम लगाये गये हैं और वाहनों की निगरानी राज्य नियंत्रण कक्ष से की जा रही है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान : कोरोना ने फ्लैगशिप योजनाओं पर लगाया ब्रेक, हो सकता है ये बड़ा असर

महाजन ने बताया कि आक्सीजन की औद्योगिक प्रयोजनार्थ आपूर्ति पूर्णतः बंद करते हुए समस्त आपूर्ति को मेडीकल प्रयोजनार्थ सुनिश्चित किया गया है. औद्योगिक कार्यों में उपयोग में आ रहे सिलेण्डरर्स को अधिग्रहित कर मेडिकल उपयोग के लिए उपलब्ध कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि आक्सीजन के उत्पादन संयत्रों पर राजकीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.