जयपुर. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप पर राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया द्वारा की गई ओछी टिप्पणी पर उठा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब राजधानी जयपुर में उनके खिलाफ आक्रोश रैली निकाली गई.
जयपुर के वैशाली नगर स्तिथ वैशाली सर्किल पर शौर्य फाउंडेशन के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने जमकर नारेबाजी की और नेता प्रतिपक्ष की विरोध स्वरूप तस्वीरों के साथ आक्रोश रैली निकाली गई. इस दौरान आक्रोश रैली, गांधी पथ, झारखंड मोड़, नवज्योति सर्किल पर आकर समाप्त हुई, जहां हाथों में केसरिया ध्वज लिए राजपूत समाज के लोगों ने विरोध जताया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 6200 नए मामले आए सामने, 29 की मौत
प्रदर्शन के दौरान एतिहातन भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा. प्रदर्शनकारियो में भीम सिंह पीलीबंगा, टिंकू सिंह मिंडा, सूर्यदेव सिंह, माकडी रविंद्र सिंह लाडखानी, नवल सिंह बरना, कृष्ण सिंह सांगलिया, एस पी सिंह धमोरा, मान सिंह, गजेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, शिवराज सिंह, सहित सैकड़ों लोग उपास्तिथ थे. सभी ने अपना आक्रोश व्यक्त किया और आगामी चुनावों में सबक सिखाने की चेतावनी भी दी.