ETV Bharat / city

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने माना- संगठन का नहीं बनना चुनाव हारने का प्रमुख कारण रहा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने माना कि संगठन का नहीं बना होना चुनाव हारने का प्रमुख कारण रहा. उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री और विधायक कोरोना संक्रमण से बचाव में लगे रहे. इससे ग्रामीण जनता को लगा कि हमारे जनप्रतिनिधि सुध नहीं ले रहे हैं.

Panchayat Election 2020,  Govind Singh Dotasara
गोविंद सिंह डोटासरा
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 10:26 PM IST

जयपुर. राजस्थान में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में आए नतीजो के बाद भले ही सत्ताधारी दल कांग्रेस यह क्यों ना कह दें कि उनको मिला वोट प्रतिशत भाजपा से ज्यादा है, लेकिन हकीकत यह है कि कांग्रेस की सरकार है ऐसे में जिस पार्टी की सरकार होती है उस पार्टी को चुनाव में फायदा मिलता है. ऐसे में सत्ताधारी दल कांग्रेस की हार पर सवाल खड़े होना लाजमी था.

चुनाव हारने का यह रहा प्रमुख कारण

शनिवार को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इन चुनाव में मिली हार के कारणों को बताया. उन्होंने स्वीकार किया कि कांग्रेस संगठन की कार्यकारिणी का नहीं बना होना, सरपंचों के चुनाव, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव से 1 साल पहले हो जाना और कोरोना संक्रमण के कारण मंत्रियों-विधायकों का ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय नहीं होना, कांग्रेस की हार का कारण बना है.

पढ़ें- डोटासरा ने PM मोदी पर किया कटाक्ष, कहा- देश को झूठ बोलने वाला अनुशासनहीन प्रधानमंत्री मिला है

डोटासरा ने कहा कि हम उम्मीद करते थे कि प्रदेश में हमारी सरकार है और अच्छा काम कर रही है और हमारे सरपंच भी बड़ी संख्या में कांग्रेस विचारधारा के जीते हैं, उसके बावजूद परिणाम हमारे अनुरूप नहीं रहा. हार के कारण गिनाते हुए उन्होंने कहा की हार के तीन प्रमुख कारण रहे. उनमें से एक कारण प्रदेश कांग्रेस संगठन का नहीं बनना.

गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी नहीं बनी, जिससे संगठन के लोगों को इन चुनावों में ज्यादा उपयोग में नहीं लिया जा सका. इससे इन चुनाव में जो मैनेजमेंट जिले और पंचायत समिति में होना चाहिए था, उसकी कमी रही. दूसरा कारण डोटासरा ने बताते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से जनता को बचाने के लिए सरकार मुस्तैदी से काम कर रही थी, जिसमें मंत्री और विधायक लगे हुए थे और उन्होंने सफलतापूर्वक कोरोना संक्रमण के समय बचाव के काम भी किए. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण कम था, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को यह लगा कि इन छह-सात महीने में हमारे जनप्रतिनिधियों ने हमारी सुध नहीं ली.

पढ़ें- राजस्थान के मुख्यमंत्री पर फिल्म बननी चाहिए, 'गहलोत जी तुमसे नहीं हो पाएगा' : सतीश पूनिया

इसके साथ ही तीसरा कारण बताते हुए डोटासरा ने कहा कि पहली बार सरपंचों, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के साथ चुनाव नहीं हुए. इसमें 1 साल का गैप रहा. अगर चुनाव साथ होते हैं तो सरपंच जो कांग्रेस विचारधारा के बने थे, वह कांग्रेस प्रत्याशियों को खुलकर समर्थन करते हैं. लेकिन साथ चुनाव नहीं होने से वह सरपंच जो कांग्रेस विचारधारा के थे वह अपने मतदाताओं को नाराज नहीं करना चाहते थे, ऐसे में उन्होंने खुलकर सीधा कांग्रेस को समर्थन नहीं किया. यही कारण है कि प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय भी बड़ी संख्या में जीते.

जयपुर. राजस्थान में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में आए नतीजो के बाद भले ही सत्ताधारी दल कांग्रेस यह क्यों ना कह दें कि उनको मिला वोट प्रतिशत भाजपा से ज्यादा है, लेकिन हकीकत यह है कि कांग्रेस की सरकार है ऐसे में जिस पार्टी की सरकार होती है उस पार्टी को चुनाव में फायदा मिलता है. ऐसे में सत्ताधारी दल कांग्रेस की हार पर सवाल खड़े होना लाजमी था.

चुनाव हारने का यह रहा प्रमुख कारण

शनिवार को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इन चुनाव में मिली हार के कारणों को बताया. उन्होंने स्वीकार किया कि कांग्रेस संगठन की कार्यकारिणी का नहीं बना होना, सरपंचों के चुनाव, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव से 1 साल पहले हो जाना और कोरोना संक्रमण के कारण मंत्रियों-विधायकों का ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय नहीं होना, कांग्रेस की हार का कारण बना है.

पढ़ें- डोटासरा ने PM मोदी पर किया कटाक्ष, कहा- देश को झूठ बोलने वाला अनुशासनहीन प्रधानमंत्री मिला है

डोटासरा ने कहा कि हम उम्मीद करते थे कि प्रदेश में हमारी सरकार है और अच्छा काम कर रही है और हमारे सरपंच भी बड़ी संख्या में कांग्रेस विचारधारा के जीते हैं, उसके बावजूद परिणाम हमारे अनुरूप नहीं रहा. हार के कारण गिनाते हुए उन्होंने कहा की हार के तीन प्रमुख कारण रहे. उनमें से एक कारण प्रदेश कांग्रेस संगठन का नहीं बनना.

गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी नहीं बनी, जिससे संगठन के लोगों को इन चुनावों में ज्यादा उपयोग में नहीं लिया जा सका. इससे इन चुनाव में जो मैनेजमेंट जिले और पंचायत समिति में होना चाहिए था, उसकी कमी रही. दूसरा कारण डोटासरा ने बताते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से जनता को बचाने के लिए सरकार मुस्तैदी से काम कर रही थी, जिसमें मंत्री और विधायक लगे हुए थे और उन्होंने सफलतापूर्वक कोरोना संक्रमण के समय बचाव के काम भी किए. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण कम था, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को यह लगा कि इन छह-सात महीने में हमारे जनप्रतिनिधियों ने हमारी सुध नहीं ली.

पढ़ें- राजस्थान के मुख्यमंत्री पर फिल्म बननी चाहिए, 'गहलोत जी तुमसे नहीं हो पाएगा' : सतीश पूनिया

इसके साथ ही तीसरा कारण बताते हुए डोटासरा ने कहा कि पहली बार सरपंचों, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के साथ चुनाव नहीं हुए. इसमें 1 साल का गैप रहा. अगर चुनाव साथ होते हैं तो सरपंच जो कांग्रेस विचारधारा के बने थे, वह कांग्रेस प्रत्याशियों को खुलकर समर्थन करते हैं. लेकिन साथ चुनाव नहीं होने से वह सरपंच जो कांग्रेस विचारधारा के थे वह अपने मतदाताओं को नाराज नहीं करना चाहते थे, ऐसे में उन्होंने खुलकर सीधा कांग्रेस को समर्थन नहीं किया. यही कारण है कि प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय भी बड़ी संख्या में जीते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.