ETV Bharat / city

SPECIAL : अंगदान की है जरूरत...प्रदेश में सिर्फ 41 कैडेवर डोनेशन, अंग के लिए तरसते मरीजों की लिस्ट लंबी - ऑर्गन ट्रांसप्लांट राजस्थान

समय पर अंग नहीं मिलने से मरीजों की मौत हो रही है. स्टेट ऑर्गन टिशु एंड ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन यानी सोटो की ओर से अब एक मुहिम चलाई जाएगी. इस मुहिम के तहत लोगों को जागरुक किया जाएगा ताकि ब्रेन डेड हो चुके मरीज के अंग जरूरतमंद मरीजों को लगाए जा सकें.

Organ donation required, 41 cadaver donation in Rajasthan, cadaver donation in Rajasthan
ब्रेन डेड मरीज दे सकता है कई लोगों को नया जीवन
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 10:50 PM IST

जयपुर. प्रदेश में अब तक 41 कैडेवर डोनेशन हो चुके हैं. यानी 41 ऐसे ब्रेन डेड मरीज जिनके अंग जरूरतमंद मरीजों को लगाए जा चुके हैं. लेकिन प्रदेश की बात की जाए तो अवेयरनेस नहीं होने के चलते जरूरतमंद लोगों को समय पर अंग नहीं मिल पा रहे हैं. देखिये यह रिपोर्ट...

ब्रेन डेड मरीज दे सकता है कई लोगों को नया जीवन

समय पर अंग नहीं मिलने से मरीजों की मौत हो रही है. स्टेट ऑर्गन टिशु एंड ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन यानी सोटो की ओर से अब एक मुहिम चलाई जाएगी. इस मुहिम के तहत लोगों को जागरुक किया जाएगा ताकि ब्रेन डेड हो चुके मरीज के अंग जरूरतमंद मरीजों को लगाए जा सकें.

Organ donation required, 41 cadaver donation in Rajasthan, cadaver donation in Rajasthan
ये उन लोगों के नाम जिन्होंने अंगदान किया और दूसरों को जीवन दिया

स्टेट ऑर्गन टिशु एंड ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन(सोटो) के नोडल ऑफिसर डॉ मनीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक राजस्थान में 41 डोनर्स ने अपने अंग दान किए हैं. ऐसे लोग जो किसी हादसे की वजह से ब्रेन डेड हो गए तो उनके अंग जरूरतमंद मरीजों को लगाए गए हैं.

पढ़ें- कोविड वैक्सीनेशन : तीसरा चरण 1 मार्च से...60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर रोगियों का होगा टीकाकरण

सोटो की मुहिम के तहत अंगदान को लेकर जागरूकता आने से मरीजों को अंगों के अभाव में दम नहीं तोड़ना पड़ेगा. डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि सोटो के एसोसिएट हॉस्पिटल्स में कैडेवर ट्रांसप्लांट को लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी और इन अस्पतालों में जागरूकता को लेकर विशेष कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे. परिजनों को ब्रेन डेड व्यक्ति के अंगदान के लिए तैयार किया जाएगा.

प्रदेश की मौजूदा स्थिति

Organ donation required, 41 cadaver donation in Rajasthan, cadaver donation in Rajasthan
प्रदेश में अंगदान की स्थिति

इतने लोगों को अंगों की जरूरत

Organ donation required, 41 cadaver donation in Rajasthan, cadaver donation in Rajasthan
इतने मरीजों को अंगों की जरूरत

देश में अंगदान की जरूरत

Organ donation required, 41 cadaver donation in Rajasthan, cadaver donation in Rajasthan
देश में अंगदान की जरूरत

पढ़ें- जेल में तैनात कर्मचारियों की कोरोना से मौत होने पर मिलेगी 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि

कोविड-19 के बाद ट्रांसप्लांट लौटा पटरी पर

प्रदेश में कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद ऑर्गन ट्रांसप्लांट पर एकाएक ब्रेक लग गया था. लेकिन हाल ही में एक बार फिर से ऑर्गन ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू हो सकी है. कोविड-19 के बाद करीब 4 से 5 ऑर्गन ट्रांसप्लांट राजधानी जयपुर में किए जा चुके हैं. जहां जरूरतमंद व्यक्तियों को अंग उपलब्ध हुए हैं.

Organ donation required, 41 cadaver donation in Rajasthan, cadaver donation in Rajasthan
अंगदान के लिए जागरुक करेगा सोटो

वहीं स्टेट ऑर्गन इन टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन ने अपील करते हुए कहा है कि आमतौर पर ब्रेन डेड होने के बाद मरीज की मौत हो जाती है. तो ऐसे में समय रहते अगर उनके परिजन अंग दान करने को तैयार हो जाएं तो एक ब्रेन डेड मरीज कई लोगों को नई जिंदगी दे सकता है.

जयपुर. प्रदेश में अब तक 41 कैडेवर डोनेशन हो चुके हैं. यानी 41 ऐसे ब्रेन डेड मरीज जिनके अंग जरूरतमंद मरीजों को लगाए जा चुके हैं. लेकिन प्रदेश की बात की जाए तो अवेयरनेस नहीं होने के चलते जरूरतमंद लोगों को समय पर अंग नहीं मिल पा रहे हैं. देखिये यह रिपोर्ट...

ब्रेन डेड मरीज दे सकता है कई लोगों को नया जीवन

समय पर अंग नहीं मिलने से मरीजों की मौत हो रही है. स्टेट ऑर्गन टिशु एंड ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन यानी सोटो की ओर से अब एक मुहिम चलाई जाएगी. इस मुहिम के तहत लोगों को जागरुक किया जाएगा ताकि ब्रेन डेड हो चुके मरीज के अंग जरूरतमंद मरीजों को लगाए जा सकें.

Organ donation required, 41 cadaver donation in Rajasthan, cadaver donation in Rajasthan
ये उन लोगों के नाम जिन्होंने अंगदान किया और दूसरों को जीवन दिया

स्टेट ऑर्गन टिशु एंड ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन(सोटो) के नोडल ऑफिसर डॉ मनीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक राजस्थान में 41 डोनर्स ने अपने अंग दान किए हैं. ऐसे लोग जो किसी हादसे की वजह से ब्रेन डेड हो गए तो उनके अंग जरूरतमंद मरीजों को लगाए गए हैं.

पढ़ें- कोविड वैक्सीनेशन : तीसरा चरण 1 मार्च से...60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर रोगियों का होगा टीकाकरण

सोटो की मुहिम के तहत अंगदान को लेकर जागरूकता आने से मरीजों को अंगों के अभाव में दम नहीं तोड़ना पड़ेगा. डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि सोटो के एसोसिएट हॉस्पिटल्स में कैडेवर ट्रांसप्लांट को लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी और इन अस्पतालों में जागरूकता को लेकर विशेष कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे. परिजनों को ब्रेन डेड व्यक्ति के अंगदान के लिए तैयार किया जाएगा.

प्रदेश की मौजूदा स्थिति

Organ donation required, 41 cadaver donation in Rajasthan, cadaver donation in Rajasthan
प्रदेश में अंगदान की स्थिति

इतने लोगों को अंगों की जरूरत

Organ donation required, 41 cadaver donation in Rajasthan, cadaver donation in Rajasthan
इतने मरीजों को अंगों की जरूरत

देश में अंगदान की जरूरत

Organ donation required, 41 cadaver donation in Rajasthan, cadaver donation in Rajasthan
देश में अंगदान की जरूरत

पढ़ें- जेल में तैनात कर्मचारियों की कोरोना से मौत होने पर मिलेगी 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि

कोविड-19 के बाद ट्रांसप्लांट लौटा पटरी पर

प्रदेश में कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद ऑर्गन ट्रांसप्लांट पर एकाएक ब्रेक लग गया था. लेकिन हाल ही में एक बार फिर से ऑर्गन ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू हो सकी है. कोविड-19 के बाद करीब 4 से 5 ऑर्गन ट्रांसप्लांट राजधानी जयपुर में किए जा चुके हैं. जहां जरूरतमंद व्यक्तियों को अंग उपलब्ध हुए हैं.

Organ donation required, 41 cadaver donation in Rajasthan, cadaver donation in Rajasthan
अंगदान के लिए जागरुक करेगा सोटो

वहीं स्टेट ऑर्गन इन टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन ने अपील करते हुए कहा है कि आमतौर पर ब्रेन डेड होने के बाद मरीज की मौत हो जाती है. तो ऐसे में समय रहते अगर उनके परिजन अंग दान करने को तैयार हो जाएं तो एक ब्रेन डेड मरीज कई लोगों को नई जिंदगी दे सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.