ETV Bharat / city

राजस्थान में टैक्स फ्री हुई अंगदान पर आधारित फिल्म ‘ऐ जिंदगी’ - CM Gehlot approves tax exemption on Aye Zindagi

अंगदान पर आधारित फिल्म ‘ऐ जिंदगी’ राजस्थान में टैक्स फ्री कर दी गई (Aye Zindagi Movie tax free) है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बता दें कि यह फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित है. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार भी अंगदान को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयासरत है. ऐसे में यह फिल्म लोगों को अंगदान करने को प्रेरित करेगी.

Organ donation based Aye Zindagi movie tax free in Rajasthan
अंगदान पर आधारित फिल्म ‘ऐ जिंदगी’ राजस्थान में टैक्स फ्री
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 6:19 PM IST

जयपुर. अंगदान पर आधारित फिल्म ‘ऐ जिंदगी’ राजस्थान में कर मुक्त कर दी गई (Aye Zindagi Movie tax free) है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह फिल्म जनता को अंगदान के लिए प्रोत्साहित करती है. सिनेमाघरों की ओर से टिकटों का विक्रय होगा की राशि घटाकर राज्य सरकार करेगी प्रदर्शन पर का पुर्नभरण करेगी .

सरकार अंगदान को करती प्रोत्साहित: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में अंगदान को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने अंगदान पर आधारित फिल्म ‘ऐ जिंदगी’ को राज्य में कर मुक्त किया गया है. सच्ची कहानी पर आधारित यह फिल्म नैतिक अंगदान को प्रोत्साहित करती है. यह फिल्म जनता को अंगदाताओं के रूप में साइनअप करने की प्रेरणा देती है. गहलोत की इस स्वीकृति के बाद पंजीकृत मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों द्वारा एसजीएसटी की धनराशि को घटाकर दर्शकों को टिकटों का विक्रय किया जायेगा. मंजूरी आदेश जारी किए जाने की तिथि से 6 माह की अवधि तक प्रभावी रहेगी.

पढ़ें: राजस्थान में टैक्स फ्री हुई 'सांड की आंख'

क्या है फिल्म की कहानी: अंगदान और अंग प्रत्यारोपण के संजीदा विषय पर बनी फिल्म 'ऐ जिंदगी' में डॉ अनिर्बान बोस निर्देशित फिल्म में सत्यजीत दुबे और रेवती ने मुख्य भूमिकाएं निभाई (Star cast of Aye Zindagi Movie) हैं. फिल्म की कहानी एक वास्तविक घटना से प्रेरित है. फिल्म में सत्यजीत दुबे ने 26 साल के नौजवान का किरदार निभाया है, जिसे लिवर सिरोसिस की बीमारी हो जाती है और उसके पास सिर्फ 6 महीनों का वक्त है. वहीं, रेवती मेडिकल काउंसलर बनी हैं. फिल्म डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ की कार्यशैली और जुझारूपन को भी दिखाती है. बता दें कि राज्य सरकार की ओर से पूर्व में भी सामाजिक मुद्दों पर बनी पैडमैन, सुपर 30, सांड की आंख, छपाक और टर्टल जैसी कई फिल्मों को कर मुक्त किया गया था.

जयपुर. अंगदान पर आधारित फिल्म ‘ऐ जिंदगी’ राजस्थान में कर मुक्त कर दी गई (Aye Zindagi Movie tax free) है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह फिल्म जनता को अंगदान के लिए प्रोत्साहित करती है. सिनेमाघरों की ओर से टिकटों का विक्रय होगा की राशि घटाकर राज्य सरकार करेगी प्रदर्शन पर का पुर्नभरण करेगी .

सरकार अंगदान को करती प्रोत्साहित: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में अंगदान को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने अंगदान पर आधारित फिल्म ‘ऐ जिंदगी’ को राज्य में कर मुक्त किया गया है. सच्ची कहानी पर आधारित यह फिल्म नैतिक अंगदान को प्रोत्साहित करती है. यह फिल्म जनता को अंगदाताओं के रूप में साइनअप करने की प्रेरणा देती है. गहलोत की इस स्वीकृति के बाद पंजीकृत मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों द्वारा एसजीएसटी की धनराशि को घटाकर दर्शकों को टिकटों का विक्रय किया जायेगा. मंजूरी आदेश जारी किए जाने की तिथि से 6 माह की अवधि तक प्रभावी रहेगी.

पढ़ें: राजस्थान में टैक्स फ्री हुई 'सांड की आंख'

क्या है फिल्म की कहानी: अंगदान और अंग प्रत्यारोपण के संजीदा विषय पर बनी फिल्म 'ऐ जिंदगी' में डॉ अनिर्बान बोस निर्देशित फिल्म में सत्यजीत दुबे और रेवती ने मुख्य भूमिकाएं निभाई (Star cast of Aye Zindagi Movie) हैं. फिल्म की कहानी एक वास्तविक घटना से प्रेरित है. फिल्म में सत्यजीत दुबे ने 26 साल के नौजवान का किरदार निभाया है, जिसे लिवर सिरोसिस की बीमारी हो जाती है और उसके पास सिर्फ 6 महीनों का वक्त है. वहीं, रेवती मेडिकल काउंसलर बनी हैं. फिल्म डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ की कार्यशैली और जुझारूपन को भी दिखाती है. बता दें कि राज्य सरकार की ओर से पूर्व में भी सामाजिक मुद्दों पर बनी पैडमैन, सुपर 30, सांड की आंख, छपाक और टर्टल जैसी कई फिल्मों को कर मुक्त किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.