जयपुर. राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों को कभी भी समय पर वेतन भी नहीं मिलता है. दिवाली के त्योहार मनाने के लिए सरकार के द्वारा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बोनस दिया जाता है, लेकिन इस समय रोडवेज के कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस नहीं दिया गया है, लेकिन दिवाली के बाद राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों को बोनस देने के लिए आदेश जारी हुए हैं.
बता दें रोडवेज के कर्मचारियों और संगठनों के द्वारा दीवाली पर बोनस नहीं मिलने को लेकर भी धरना-प्रदर्शन किया गया था. दिवाली के पर्व को लेकर रोडवेज कर्मचारियों के लिए विभाग ने बोनस के आदेश जारी की है. कर्मचारियों को वेतन भत्ते का 8.33 प्रतिशत की दर से बोनस राशि 2019-20 के लिए आदेश जारी हो गया है. राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह के द्वारा यह आदेश जारी किया गया है. रोडवेज मुख्यालय से आदेश जारी कर उसमें लिखा गया है कि 21 हजार रुपए तक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को 8.33 प्रतिशत की दर से बोनस मिलेगा. साथ ही 7000 रुपए से अधिक बोनस नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें- राजस्थान : कोविड-19 टीकाकरण अभियान की तैयारी...माॅनिटरिंग और समन्वय के लिए तीन-स्तरीय प्रणाली गठित
वहीं, बोनस के अतिरिक्त अनुग्रह राशि के भुगतान के लिए रोडवेज प्रबंधन ने सरकार से स्वीकृति भी मांग ली है. बता दें कि इससे इससे पहले भी की बार रोडवेज कर्मचारियों ने बोनस अपने वेतन की मांग के लिए कई बार आंदोलन भी किए थे. राज्य सरकार ने कर्मचारियों को बोनस देने का संज्ञान लेते हुए कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला किया है.