जयपुर. प्रदेश में इस समय झालाना आरटीओ कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस बनवाने को लेकर लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि लर्निंग लाइसेंस के लिए आमजन को करीब एक महीने का इंतजार करना पड़ता है. साथ ही लर्निंग लाइसेंस बनवाने से पहले आमजन को ई-मित्र पर जाकर अपना फॉर्म भरना पड़ता है.
ऐसे में विभाग की ओर से उनको डेट दी जाती है. लेकिन इस समय जनवरी 2020 यानी एक से डेढ़ महीने तक की डेट भी दी जा रही है. जिसके चलते आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं ईटीवी भारत की ओर से लाइसेंस के अंतर्गत बढ़ रही पेंडेंसी को लेकर भी खबर प्रकाशित की गई थी. जिसके बाद जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा ने इस पर संज्ञान लेते हुए अब एक नया निर्देश जारी किया.
बता दें कि आमजन को सुविधा प्रदान करने के लिए अब अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय जगतपुरा की स्थाई लाइसेंस शाखा नवंबर और दिसंबर महीने के प्रत्येक शनिवार को खोली जाएगी. जिसको लेकर संबंधित कार्मिकों को निर्देश भी जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा की ओर से जारी कर दिया गया है. वहीं, सभी कार्मिक कार्यालय पर समय पर उपस्थित होकर कार्य को संपादित भी करेंगे.
पढ़ें: राजसमंद: उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया EVM मशाीनों का निरीक्षण...
प्रदेश में जारी हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट की ओर से लाइसेंस आवेदकों की संख्या में जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है क्योंकि जहां नए मोटर व्हीकल एक्ट से पहले रोजाना 200 से 300 लाइसेंस बनाए जाते थे और अब इनकी संख्या बढ़कर पांच सौ तक पहुंच गई है.
जिसके बाद जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा की ओर से अब शनिवार को जगतपुरा लाइसेंस कार्यालय को खोलने के आदेश भी जारी कर दिए हैं. ऐसे में अब आमजन शनिवार को भी जगतपुरा आरटीओ कार्यालय पहुंचकर अपना लाइसेंस बनवा सकेंगे और विभाग जल्द से जल्द अपनी पेंडेंसी भी खत्म कर सकेगा.