ETV Bharat / city

दूदू में एडीएम कार्यालय खोलने का विरोध, सांभर लेक में बाजार बंद रखे - सांभर लेक में एडीएम कोर्ट खोलने की मांग

जयपुर जिले के सांभर लेक कस्बे में एडीएम कोर्ट खोलने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन सरकार ने बीते दिनों दूदू में एडीएम ऑफिस खोलने के आदेश जारी किया है. इसके विरोध में शनिवार को सांभर में बाजार बंद रखकर सरकार के फैसले का विरोध जताया गया.

दूदू में एडीएम कार्यालय खोलने का विरोध, Opposition to open ADM office in Dudu
दूदू में एडीएम कार्यालय खोलने का विरोध
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 7:52 PM IST

जयपुर. दूदू के बजाए सांभर झील में एडीएम ऑफिस खोलने की मांग को लेकर अब कस्बे के लोगों ने विरोध तेज कर दिया है. सरकार के फैसले के विरोध में आज सांभर लेक में बाजार बंद रखे गए.

जानकारी के अनुसर, सांभर कस्बे में एडीएम ऑफिस खोलने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन इस मांग को दरकिनार कर राज्य सरकार ने पिछले दिनों दूदू में एडीएम ऑफिस खोलने के आदेश जारी कर दिए. यह आदेश जारी होने के बाद से ही सांभर लेक से लेकर जयपुर तक विरोध तेज हो गया था. सांभर कोर्ट में बार संघ के बैनर तले लगातार धरना दिया जा रहा है. आज कस्बे के लोगों ने भी सरकार के इस फैसले पर विरोध दर्ज करवाया और व्यापर महासंघ के आह्वान पर बाजार भी बंद रखे गए.

सांभर में एडीएम ऑफिस खोलने की मांग के समर्थन में फुलेरा, जोबनेर और रेनवाल के लोग भी हैं. आज सांभर के साथ है. फुलेरा, जोबनेर और रेनवाल में भी बाजार बंद रहे. स्थानीय विधायक निर्मल कुमावत ने भी सांभर में एडीएम कोर्ट खोलने की मांग को जायज बताते हुए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर सांभर में एडीएम ऑफिस खोलने की मांग की है.

पढ़ें- जहरीली शराब: भरतपुर में सरकारी ठेके की शराब पीने से मौत !

विधायक कुमावत का कहना है कि सांभर में पर्याप्त सरकारी भूमि है. इसके साथ ही कार्यालय भी बने हुए है. जहां एडीएम कार्यालय खोला जा सकता हैं. इससे सरकार पर भवन बनवाने का अतिरिक्त भर भी नही पड़ेगा. सांभर के लोगों का कहना है कि दूदू में एडीएम कोर्ट खोलने से दूरदराज के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. कुछ जगहों से दूदू तक आने का कोई साधन भी नहीं हैं. ऐसे में लोगों को न्याय मिलने में भी काफी परेशानी होगी.

जयपुर. दूदू के बजाए सांभर झील में एडीएम ऑफिस खोलने की मांग को लेकर अब कस्बे के लोगों ने विरोध तेज कर दिया है. सरकार के फैसले के विरोध में आज सांभर लेक में बाजार बंद रखे गए.

जानकारी के अनुसर, सांभर कस्बे में एडीएम ऑफिस खोलने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन इस मांग को दरकिनार कर राज्य सरकार ने पिछले दिनों दूदू में एडीएम ऑफिस खोलने के आदेश जारी कर दिए. यह आदेश जारी होने के बाद से ही सांभर लेक से लेकर जयपुर तक विरोध तेज हो गया था. सांभर कोर्ट में बार संघ के बैनर तले लगातार धरना दिया जा रहा है. आज कस्बे के लोगों ने भी सरकार के इस फैसले पर विरोध दर्ज करवाया और व्यापर महासंघ के आह्वान पर बाजार भी बंद रखे गए.

सांभर में एडीएम ऑफिस खोलने की मांग के समर्थन में फुलेरा, जोबनेर और रेनवाल के लोग भी हैं. आज सांभर के साथ है. फुलेरा, जोबनेर और रेनवाल में भी बाजार बंद रहे. स्थानीय विधायक निर्मल कुमावत ने भी सांभर में एडीएम कोर्ट खोलने की मांग को जायज बताते हुए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर सांभर में एडीएम ऑफिस खोलने की मांग की है.

पढ़ें- जहरीली शराब: भरतपुर में सरकारी ठेके की शराब पीने से मौत !

विधायक कुमावत का कहना है कि सांभर में पर्याप्त सरकारी भूमि है. इसके साथ ही कार्यालय भी बने हुए है. जहां एडीएम कार्यालय खोला जा सकता हैं. इससे सरकार पर भवन बनवाने का अतिरिक्त भर भी नही पड़ेगा. सांभर के लोगों का कहना है कि दूदू में एडीएम कोर्ट खोलने से दूरदराज के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. कुछ जगहों से दूदू तक आने का कोई साधन भी नहीं हैं. ऐसे में लोगों को न्याय मिलने में भी काफी परेशानी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.