ETV Bharat / city

गहलोत राज में कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर, फलोदी जेल से कैदियों के फरार होने की घटना सुनियोजित: राजेंद्र राठौर - Rajendra Rathore spoke on law and order in Rajasthan

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई. उन्होंने जोधपुर जिले के फलोदी जेल से कैंदियों के फरार होने की घटना को सुनियोजित बताया है.

फलौदी की घटना को बताया सुनियोजित, राजस्थान में कानून व्यवस्था पर बोले राजेंद्र रठौर , Rajendra Rathore targeted the Gehlot government,  Faludi incident was pre planned ,
राजेंद्र राठौर ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 7:45 PM IST

जयपुर. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने जोधपुर जिले के फलोदी क्षेत्र स्थित उप कारागृह से कैदियों के फरार होने की घटना को सुनियोजित बताते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था को धता बताकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर के फलोदी में जेल से 16 कैदियों का फरार हो जाना सरकार की लचर कानून व्यवस्था का एक और ताजा उदाहरण है.

पढ़ेें: Phalodi Jail Break: आंखों में मिर्ची झोंक कैसे फरार हुए 16 कैदी, देखिए CCTV फुटेज में

राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार यह दावे करते हुए थकती नहीं कि वह अपराध पर लगाम लगाकर अपराधियों को जेल भेज रही है लेकिन उनके खोखले दावों की सच्चाई तब सामने आ गई जब पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए उनकी नाक के नीचे से ही खूंखार कैदी बड़े आराम से फरार हो गए. जेल कर्मचारियों ने ना तो शोर मचाया, ना बंदियों का पीछा किया और ना ही महज 20 फीट दूर ऑफिस में मौजूद एसडीम को इतनी बड़ी वारदात की सूचना देना मुनासिब समझा. यह सारा घटनाक्रम कैदियों और जेल कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका को प्रबल करता है.

पढ़ेें: Exclusive: फलौदी जेल ब्रेक प्रकरण में 4 जेल कर्मियों की मिली भूमिका, निलंबित...डीजी बोले- बंदियों को नहीं बख्शेंगे

राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है. सरकार अपराधों पर लगाम लगा पाने में असमर्थ साबित हो रही है जिससे आम लोगों का जीना दुभर हो गया है. लोग दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हैं.

राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में चारों तरफ अपराध और अपराधियों का तांडव हो रहा है और जेल की सुरक्षा भी भगवान भरोसे है. प्रदेश की जेलों में गैंगवार होना, कैदियों द्वारा फोन पर लोगों को धमकाकर रंगदारी मांगना व जेल में ही पुलिस के साथ मारपीट करने जैसी कई आपराधिक घटनाएं आम बात हो गई है. जेल की सुरक्षा अव्यवस्थाओं का शिकार हो रही है और प्रशासन सब कुछ जानकर भी मूकदर्शक बना हुआ है.

जयपुर. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने जोधपुर जिले के फलोदी क्षेत्र स्थित उप कारागृह से कैदियों के फरार होने की घटना को सुनियोजित बताते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था को धता बताकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर के फलोदी में जेल से 16 कैदियों का फरार हो जाना सरकार की लचर कानून व्यवस्था का एक और ताजा उदाहरण है.

पढ़ेें: Phalodi Jail Break: आंखों में मिर्ची झोंक कैसे फरार हुए 16 कैदी, देखिए CCTV फुटेज में

राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार यह दावे करते हुए थकती नहीं कि वह अपराध पर लगाम लगाकर अपराधियों को जेल भेज रही है लेकिन उनके खोखले दावों की सच्चाई तब सामने आ गई जब पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए उनकी नाक के नीचे से ही खूंखार कैदी बड़े आराम से फरार हो गए. जेल कर्मचारियों ने ना तो शोर मचाया, ना बंदियों का पीछा किया और ना ही महज 20 फीट दूर ऑफिस में मौजूद एसडीम को इतनी बड़ी वारदात की सूचना देना मुनासिब समझा. यह सारा घटनाक्रम कैदियों और जेल कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका को प्रबल करता है.

पढ़ेें: Exclusive: फलौदी जेल ब्रेक प्रकरण में 4 जेल कर्मियों की मिली भूमिका, निलंबित...डीजी बोले- बंदियों को नहीं बख्शेंगे

राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है. सरकार अपराधों पर लगाम लगा पाने में असमर्थ साबित हो रही है जिससे आम लोगों का जीना दुभर हो गया है. लोग दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हैं.

राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में चारों तरफ अपराध और अपराधियों का तांडव हो रहा है और जेल की सुरक्षा भी भगवान भरोसे है. प्रदेश की जेलों में गैंगवार होना, कैदियों द्वारा फोन पर लोगों को धमकाकर रंगदारी मांगना व जेल में ही पुलिस के साथ मारपीट करने जैसी कई आपराधिक घटनाएं आम बात हो गई है. जेल की सुरक्षा अव्यवस्थाओं का शिकार हो रही है और प्रशासन सब कुछ जानकर भी मूकदर्शक बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.