ETV Bharat / city

जयपुरः कुंभ मेले के लिए स्पेशल रेल सेवाओं का होगा संचालन - उत्तर पश्चिम रेलवे

जयपुर में हरिद्वार महाकुंभ 2021 के लिए स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जाएगा. हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए 3 जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जाएगा. वहीं, एक रेल सेवा का विस्तार योग नगरी ऋषिकेश तक किया जा रहा है.

जयपुर रेलवे की खबर, News of jaipur railway
कुंभ मेले के लिए स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 11:44 AM IST

जयपुर. हरिद्वार कुंभ मेले के लिए ओखा- देहरादून, अहमदाबाद- योग नगरी- ऋषिकेश, बीकानेर- हरिद्वार के मध्य स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जाएगा. उदयपुर- हरिद्वार एक्सप्रेस रेल सेवा का योग नगरी- ऋषिकेश तक विस्तार किया जा रहा है.

इन स्पेशल रेल सेवाओं का होगा संचालन:

1- गाड़ी संख्या 09565/ 09566 ओखा- देहरादून- ओखा उत्तरांचल एक्सप्रेस-

गाड़ी संख्या 09565 ओखा- देहरादून स्पेशल रेल सेवा 15 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक ओखा से 10:00 बजे रवाना होकर अगले दिन देहरादून 19:45 बजे आगमन करेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 09566 देहरादून- ओखा स्पेशल रेल सेवा 17 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक देहरादून से 5:50 बजे रवाना होकर अगले दिन 14:00 बजे ओखा पहुंचेगी.

पढ़ेंः अवैध बजरी खनन पर एंपावर्ड कमेटी ने SC को सौंपी रिपोर्ट, माना- सरकार और मंत्रालय स्तर पर रही कमियों का नतीजा

यह रेल सेवा वाया द्वारका, राजकोट, महेसाणा, आबू रोड, जयपुर, दिल्ली सराय रोहिल्ला, नई दिल्ली, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार होकर संचालित होगी. उत्तर पश्चिम रेलवे पर यह रेल सेवा आबूरोड, फालना, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, अलवर, खैरथल और रेवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

2. गाड़ी संख्या 09031/ 09032 अहमदाबाद- योग नगरी ऋषिकेश- अहमदाबाद योगा स्पेशल-

गाड़ी संख्या 09031 अहमदाबाद- योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल रेल सेवा 11 जनवरी से सोमवार से अग्रिम आदेशों तक अहमदाबाद से 10:55 बजे रवाना होकर अगले दिन योग नगरी ऋषिकेश 12:30 बजे आगमन करेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 09032 योग नगरी ऋषिकेश- अहमदाबाद स्पेशल रेल सेवा 12 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक योग नगरी ऋषिकेश से 14:50 बजे रवाना होकर अगले दिन 15:40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे पर यह रेल सेवा आबूरोड, पिंडवाड़ा, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़, सोजत रोड, हरीपुर, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, खैरथल और रेवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

3. गाड़ी संख्या 04717/ 04718 बीकानेर- हरिद्वार- बीकानेर स्पेशल-

गाड़ी संख्या 04717 बीकानेर- हरिद्वार स्पेशल रेल सेवा 13 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक बीकानेर से 23:25 बजे रवाना होकर अगले दिन हरिद्वार 15:20 बजे आगमन करेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 04718 हरिद्वार- बीकानेर स्पेशल रेल सेवा 14 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक हरिद्वार से 16:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 7:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी.

यह रेल सेवा वाया श्रीडूंगरगढ़, चूरू, हिसार, रोहतक, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट और सहारनपुर होकर संचालित होगी. उत्तर पश्चिम रेलवे पर यह रेल सेवा डूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, हिसार, भिवानी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

उदयपुर सिटी-हरिद्वार- उदयपुर सिटी स्पेशल का विस्तार:

गाड़ी संख्या 09609 उदयपुर सिटी- हरिद्वार स्पेशल रेल सेवा का 11 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक योग नगरी ऋषिकेश तक विस्तार किया जा रहा है. यह रेल सेवा प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को उदयपुर सिटी से 13:05 बजे रवाना होकर अगले दिन योग नगरी ऋषिकेश 10:25 बजे आगमन करेगी.

पढ़ेंः राजस्थान में जल्द शुरू हो सकता वैध बजरी खनन, 8 लीजों को मिली एनओसी...SC के आदेश का इंतजार

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09610 हरिद्वार- उदयपुर सिटी स्पेशल रेल सेवा 12 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक योग नगरी ऋषिकेश से संचालन किया जा रहा है. यह रेल सेवा प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को योग नगरी ऋषिकेश से 17:55 बजे रवाना होकर अगले दिन उदयपुर सिटी 15:55 बजे आगमन करेगी.

ट्रेनों के स्टेशनों पर ठहराव के समय में आंशिक परिवर्तन:

रेल प्रशासन की ओर से कुछ रेल सेवाओं के स्टेशनों पर ठहराव के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 06588 बीकानेर- यशवंतपुर स्पेशल रेल सेवा का अमदाबाद और मेहसाणा स्टेशनों पर ठहराव के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 06312 कोचुवेली श्रीगंगानगर स्पेशल रेल सेवा का वसई रोड, बोइसर, वापी, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, अहमदाबाद स्टेशनों पर ठहराव के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है.

पढ़ेंः सर्दी की सितम के बीच भीलवाड़ा में प्रवासी पक्षियों का आगमन

गाड़ी संख्या 06311 श्रीगंगानगर- कोचुवेली स्पेशल रेल सेवा का वड़ोदरा, अंकलेश्वर, वापी और बोइसर स्टेशनों पर ठहराव के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 06206 अजमेर- बेंगलुरु स्पेशल रेल सेवा का मेहसाणा स्टेशन पर ठहराव के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 06507 जोधपुर- बेंगलुरु स्पेशल रेल सेवा का मेहसाणा स्टेशन पर ठहराव के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है.

जयपुर. हरिद्वार कुंभ मेले के लिए ओखा- देहरादून, अहमदाबाद- योग नगरी- ऋषिकेश, बीकानेर- हरिद्वार के मध्य स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जाएगा. उदयपुर- हरिद्वार एक्सप्रेस रेल सेवा का योग नगरी- ऋषिकेश तक विस्तार किया जा रहा है.

इन स्पेशल रेल सेवाओं का होगा संचालन:

1- गाड़ी संख्या 09565/ 09566 ओखा- देहरादून- ओखा उत्तरांचल एक्सप्रेस-

गाड़ी संख्या 09565 ओखा- देहरादून स्पेशल रेल सेवा 15 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक ओखा से 10:00 बजे रवाना होकर अगले दिन देहरादून 19:45 बजे आगमन करेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 09566 देहरादून- ओखा स्पेशल रेल सेवा 17 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक देहरादून से 5:50 बजे रवाना होकर अगले दिन 14:00 बजे ओखा पहुंचेगी.

पढ़ेंः अवैध बजरी खनन पर एंपावर्ड कमेटी ने SC को सौंपी रिपोर्ट, माना- सरकार और मंत्रालय स्तर पर रही कमियों का नतीजा

यह रेल सेवा वाया द्वारका, राजकोट, महेसाणा, आबू रोड, जयपुर, दिल्ली सराय रोहिल्ला, नई दिल्ली, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार होकर संचालित होगी. उत्तर पश्चिम रेलवे पर यह रेल सेवा आबूरोड, फालना, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, अलवर, खैरथल और रेवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

2. गाड़ी संख्या 09031/ 09032 अहमदाबाद- योग नगरी ऋषिकेश- अहमदाबाद योगा स्पेशल-

गाड़ी संख्या 09031 अहमदाबाद- योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल रेल सेवा 11 जनवरी से सोमवार से अग्रिम आदेशों तक अहमदाबाद से 10:55 बजे रवाना होकर अगले दिन योग नगरी ऋषिकेश 12:30 बजे आगमन करेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 09032 योग नगरी ऋषिकेश- अहमदाबाद स्पेशल रेल सेवा 12 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक योग नगरी ऋषिकेश से 14:50 बजे रवाना होकर अगले दिन 15:40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे पर यह रेल सेवा आबूरोड, पिंडवाड़ा, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़, सोजत रोड, हरीपुर, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, खैरथल और रेवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

3. गाड़ी संख्या 04717/ 04718 बीकानेर- हरिद्वार- बीकानेर स्पेशल-

गाड़ी संख्या 04717 बीकानेर- हरिद्वार स्पेशल रेल सेवा 13 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक बीकानेर से 23:25 बजे रवाना होकर अगले दिन हरिद्वार 15:20 बजे आगमन करेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 04718 हरिद्वार- बीकानेर स्पेशल रेल सेवा 14 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक हरिद्वार से 16:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 7:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी.

यह रेल सेवा वाया श्रीडूंगरगढ़, चूरू, हिसार, रोहतक, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट और सहारनपुर होकर संचालित होगी. उत्तर पश्चिम रेलवे पर यह रेल सेवा डूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, हिसार, भिवानी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

उदयपुर सिटी-हरिद्वार- उदयपुर सिटी स्पेशल का विस्तार:

गाड़ी संख्या 09609 उदयपुर सिटी- हरिद्वार स्पेशल रेल सेवा का 11 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक योग नगरी ऋषिकेश तक विस्तार किया जा रहा है. यह रेल सेवा प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को उदयपुर सिटी से 13:05 बजे रवाना होकर अगले दिन योग नगरी ऋषिकेश 10:25 बजे आगमन करेगी.

पढ़ेंः राजस्थान में जल्द शुरू हो सकता वैध बजरी खनन, 8 लीजों को मिली एनओसी...SC के आदेश का इंतजार

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09610 हरिद्वार- उदयपुर सिटी स्पेशल रेल सेवा 12 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक योग नगरी ऋषिकेश से संचालन किया जा रहा है. यह रेल सेवा प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को योग नगरी ऋषिकेश से 17:55 बजे रवाना होकर अगले दिन उदयपुर सिटी 15:55 बजे आगमन करेगी.

ट्रेनों के स्टेशनों पर ठहराव के समय में आंशिक परिवर्तन:

रेल प्रशासन की ओर से कुछ रेल सेवाओं के स्टेशनों पर ठहराव के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 06588 बीकानेर- यशवंतपुर स्पेशल रेल सेवा का अमदाबाद और मेहसाणा स्टेशनों पर ठहराव के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 06312 कोचुवेली श्रीगंगानगर स्पेशल रेल सेवा का वसई रोड, बोइसर, वापी, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, अहमदाबाद स्टेशनों पर ठहराव के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है.

पढ़ेंः सर्दी की सितम के बीच भीलवाड़ा में प्रवासी पक्षियों का आगमन

गाड़ी संख्या 06311 श्रीगंगानगर- कोचुवेली स्पेशल रेल सेवा का वड़ोदरा, अंकलेश्वर, वापी और बोइसर स्टेशनों पर ठहराव के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 06206 अजमेर- बेंगलुरु स्पेशल रेल सेवा का मेहसाणा स्टेशन पर ठहराव के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 06507 जोधपुर- बेंगलुरु स्पेशल रेल सेवा का मेहसाणा स्टेशन पर ठहराव के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.