जयपुर. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों पर लगातार नकेल कसने में लगी हुई है. गत 4 दिनों के अंतराल में कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो विदेशी नागरिकों सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से कोकीन और एलएसडी ड्रग (लीसर्जिक एसिड डाइएथिमेलाइड) बरामद की गई है.
पढ़ें: जोधपुरः 7 किलो गांजे के साथ सप्लायर और खरीददार दोनों गिरफ्तार
विदेश से तस्करी कर ड्रग्स किन माध्यमों के जरिए राजधानी जयपुर में लाई जा रही है. इसके बारे में पुलिस की ओर से गहन अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि बीटेक स्टूडेंट से बरामद हुई एलएसडी ड्रग के बारे में फिलहाल कमिश्नरेट स्पेशल टीम की जांच जारी है.
वहीं पुलिस गिरफ्त में आए बीटेक स्टूडेंट ने पूछताछ में एलएसडी ड्रग पुष्कर में एक रेव पार्टी से जयपुर लाने की बात कबूली थी. जिसके आधार पर पुलिस की एक स्पेशल टीम पुष्कर में भी दबिश की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए भेजी गई है.
पढ़ें: जयपुर : 2 ड्रग स्मग्लर नाइजीरियन गिरफ्तार, 21 ग्राम कोकीन बरामद
इसके साथ ही गुप्ता ने बताया कि विदेशों में कुछ ड्रग्स लीगल है, जोकि ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं. लेकिन जयपुर में ऑनलाइन ड्रग्स की खरीद-फरोख्त का कोई भी प्रकरण अब तक सामने नहीं आया है. मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों पर लगातार नकेल कसी जा रही है. आपको बता दें कि जयपुर पुलिस ने सोमवार को कोकीन ड्रग्स तस्करी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से 21 ग्राम कोकीन भी बरामद की है. वहीं पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कोकीन तस्करी के संबंध में किसी नाइजीरियन व्यक्ति से लेकर तस्करी करना बताया था.