ETV Bharat / city

जयपुर: सामूहिक विवाह की परंपरा निभाने के लिए एक जोड़े का ही पाणिग्रहण संस्कार - जयपुर में सामूहिक विवाह परंपरा

छोटी कांशी जयपुर के ठिकाना मंदिर गोविंद देवजी और आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण समाज के एक जोड़े का पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न कराया गया. पिछले साल ही आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में कमजोर आर्थिक स्थिति वाले ब्राह्मण परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन की परंपरा शुरू की गई थी.

jaipur news, mass marriage, couple's panigrahan sanskar
जयपुर में एक जोड़े का पाणिग्रहण संस्कार
author img

By

Published : May 30, 2020, 3:39 PM IST

जयपुर. छोटी कांशी जयपुर के ठिकाना मंदिर गोविंद देवजी और आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण समाज के एक जोड़े का पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न कराया गया. गत वर्ष आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में कमजोर आर्थिक स्थिति वाले ब्राह्मण परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन की परंपरा शुरू की थी.

यह भी पढ़ें- 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी...

हालांकि इस साल कोरोना संक्रमण के चलते चारदीवारी में कर्फ्यू के कारण सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित नहीं किया जा सकता है. इसलिए एक जोड़े का ही विवाह करा कर इस परंपरा को निभाया गया. आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट के विजय शंकर पांडेय ने बताया कि, वधु अन्नू शर्मा पुत्री स्वर्गीय सुभाष शर्मा निवासी ब्रम्हपुरी और वर रामनारायण शर्मा पुत्र स्वर्गीय लखपत शर्मा निवासी सीकर ने सात फेरे लेकर जीवनसाथी स्वीकार किया. इससे पूर्व कौशलेंद्र जैमिनी ने वैदिक विधि से पाणिग्रहण संस्कार संपन्न कराया.

गोविंददेव जी मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी और सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने वर-वधू को ठाकुर जी का चित्र और दुपट्टा पहनाकर आशीर्वाद दिया. वहीं अजय शर्मा ने कन्यादान किया. सीकर से आई बारात को कन्या पक्ष के लोगों ने स्वागत सत्कार किया.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन Curfew, हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर कोई VIP नहीं

इस मौके पर समाजसेवी रमेश नारनौल, संत कुमार खंडाका, सुरेश टांक और सुभाष सामरिया सहित विशिष्ट लोगों ने नवदंपति के सुखद जीवन की कामना के साथ पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया. विवाह की सभी रस्में आयोजन स्थल पर उचित दूरी, मास्क और सैनिटाइजेशन के साथ निभाई गई. सभी परिजनों ने इस दौरान मुंह पर मास्क लगाए रखा.

जयपुर. छोटी कांशी जयपुर के ठिकाना मंदिर गोविंद देवजी और आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण समाज के एक जोड़े का पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न कराया गया. गत वर्ष आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में कमजोर आर्थिक स्थिति वाले ब्राह्मण परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन की परंपरा शुरू की थी.

यह भी पढ़ें- 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी...

हालांकि इस साल कोरोना संक्रमण के चलते चारदीवारी में कर्फ्यू के कारण सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित नहीं किया जा सकता है. इसलिए एक जोड़े का ही विवाह करा कर इस परंपरा को निभाया गया. आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट के विजय शंकर पांडेय ने बताया कि, वधु अन्नू शर्मा पुत्री स्वर्गीय सुभाष शर्मा निवासी ब्रम्हपुरी और वर रामनारायण शर्मा पुत्र स्वर्गीय लखपत शर्मा निवासी सीकर ने सात फेरे लेकर जीवनसाथी स्वीकार किया. इससे पूर्व कौशलेंद्र जैमिनी ने वैदिक विधि से पाणिग्रहण संस्कार संपन्न कराया.

गोविंददेव जी मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी और सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने वर-वधू को ठाकुर जी का चित्र और दुपट्टा पहनाकर आशीर्वाद दिया. वहीं अजय शर्मा ने कन्यादान किया. सीकर से आई बारात को कन्या पक्ष के लोगों ने स्वागत सत्कार किया.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन Curfew, हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर कोई VIP नहीं

इस मौके पर समाजसेवी रमेश नारनौल, संत कुमार खंडाका, सुरेश टांक और सुभाष सामरिया सहित विशिष्ट लोगों ने नवदंपति के सुखद जीवन की कामना के साथ पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया. विवाह की सभी रस्में आयोजन स्थल पर उचित दूरी, मास्क और सैनिटाइजेशन के साथ निभाई गई. सभी परिजनों ने इस दौरान मुंह पर मास्क लगाए रखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.