जयपुर. शातिर ठगों ने एक युवक के बैंक खाते से क्रेडिट कार्ड के जरिए 5 बार में ट्रांजैक्शन कर 82 हजार रुपए निकाल लिए. जब पीड़ित युवक के मोबाइल पर खाते से रुपए कटने का मैसेज आया तब उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला और उसने सोडाला थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर बैंक से संपर्क साधा है और साथ ही उस युवक के बैंक खाते की जानकारी मांगी है जिसके खाते में रुपयों का ट्रांजैक्शन किया गया है. वहीं पुलिस इस प्रकरण को सुलझाने में साइबर क्राइम एक्सपर्ट्स की मदद भी ले रही है.
सोडाला थाना इलाके में रहने वाले राजन का कोटक महिंद्रा बैंक में खाता है. राजन के बैंक खाते से क्रेडिट कार्ड अटैच है और उसी कार्ड के जरिए राजन के बैंक खाते से 5 बारी में 82 हजार रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया है. पुलिस ने इस पूरे प्रकरण को लेकर बैंक से भी संपर्क किया है.
साथ ही पुलिस का कहना है कि इस पूरे प्रकरण में ना तो कोई ओटीपी पीड़ित के पास आया और ना ही उससे फोन पर किसी व्यक्ति ने पिन नंबर की जानकारी ली. इसके बावजूद भी पीड़ित के बैंक खाते से रुपए कटना बैंक की लापरवाही है. ऐसे मामले में बैंक को पीड़ित के रुपए वापस करने होंगे.