जयपुर. जिले के कला एवं संस्कृति केंद्र जवाहर कला केंद्र में ऑनलाइन लर्निंग चिल्ड्रन समर फेस्टिवल 14 मई को परफोर्मिंग आर्ट्स 'स्टोरी मेकिंग इन थियेटर' सेशन से शुरू होगा. सेशन का संचालन थियेटर कलाकार विशाल भट्ट करेंगे. इस सेशन में नाटक में कहानी बनाने के गुर, इसकी तकनीक, प्रॉप्स टॉप और शब्दों के उपयोग के साथ थियेटर से जुड़ी बारीकियां सिखाई जाएंगी.
![जयपुर न्यूज, जवाहर कला केंद्र जयपुर, जवाहर कला केंद्र में ऑनलाइन सेशन, online session of jawahar kala kendra, jaipur news, theater artist vishal bhatt](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-jkkfestival-av-03-rj10027_13052020223651_1305f_03702_497.jpg)
सेशन में हिस्सा लेने के लिए कोई एंट्री फीस नहीं है और न ही कोई फॉर्म भरने या रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता होगी. इस सेशन को जेकेके फेसबुक लाइव पर दिखाया जाएगा और बाद में यूट्यूब पर भी प्रदर्शित किया जाएगा. सेशन की शुरुआत ड्रामा से संबंधित वार्मअप एक्सरसाइज से होगी. दर्शक अपने घर से ही इसमें हिस्सा ले सकते हैं. इसके बाद ड्रामा में उपयोग आने वाली विभिन्न प्रॉपर्टीज और उनके कार्यों के बारे में बताया जाएगा.
ऐसे में जेकेके की तरफ से बच्चों को लॉकडाउन के दौरान सौगात मिलने जा रही है. जहां फील्ड विशेषज्ञ बच्चों को विजुअल आर्ट्स, परफोर्मिंग आर्ट्स, मोनोप्रिन्ट, वॉटर कलर, तबला, गिटार, कथक और थियेटर सिखाएंगे. वहीं, कहानी कहने के लिए विभिन्न शब्दों को जोड़ना, कहानी कहने के लिए पात्र और उनकी परिस्थितियों का उपयोग करने के बारे में बताया जाएगा.