जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार घातक होती जा रही है.इसके अलावा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जिसपर अब 18 से 44 साल की आयु के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगेगी. इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन शुरू हो चुका है. बता दें कि बुधवार शाम 4 बजे से पंजीयन की सुविधा शुरू हो गई. हालांकि कुछ समय तक ऑनलाइन पंजीयन करवाने वाले लोगों को तकनीकी दिक्कत का सामना करना पड़ा, लेकिन बाद में यह दिक्कत दूर हो गई और अब ऑनलाइन पंजीयन का काम चल रहा है.
बता दें कि राजस्थान में इस आयुवर्ग के लोगों को भी वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी. यह वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक वेबसाइट निर्धारित की है. जिसका ऐड्रेस https://selfregistration.cowin.gov.in है. इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको दिए गए बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करवाना होगा और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक वन टाइम पासवर्ड आएगा. जिसे वेबसाइट पर दिख रहे बॉक्स में दर्ज कर वेरीफाई पर क्लिक करना होगा.
पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16613 नए केस, 120 की मौत, एक्टिव केस 163372
यहां क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल या कंप्यूटर की स्क्रीन पर जो विंडो ओपन होगी. उसमें आपको अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या पेंशन पासबुक का ऑप्शन चुनना होगा, जो ऑप्शन आप चुनते हैं. उसका क्रमांक आपको अगले बॉक्स में दर्ज करवाना होगा. इसके बाद सिलसिलेवार तरीके से आपको अपना नाम, जेंडर और जन्म का वर्ष भी दर्ज करवाना है. इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करते ही आपका वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन हो जाएगा.
खास बात यह है कि एक मोबाइल नंबर से आप अधिकतम चार लोगों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते सकते हैं. इसके अलावा आरोग्य सेतु एप और उमंग एप के जरिए भी वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन पंजीयन करवाया जा सकेगा.