ETV Bharat / city

पहली बार परशुराम जयंती पर ऑनलाइन कार्यक्रम होंगे आयोजित, करीब 50 देशों के 2 लाख लोग जुड़ेंगे - हनुमान चालीसा पाठ का रिकॉर्ड

कोरोना काल में पहली बार परशुराम जयंती ऑनलाइन आयोजित होगी. इस दौरान 11 मई को हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा जाएगा. इसमें करीब 50 देशों के 2 लाख से अधिक लोग ऑनलाइन जुड़ेंगे.

jaipur news, Parshuram Jayanti
पहली बार परशुराम जयंती ऑनलाइन होगी आयोजित
author img

By

Published : May 8, 2021, 6:11 PM IST

जयपुर. सर्व ब्राह्मण महासभा भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर हर वर्ष एक माह तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती है, लेकिन इस बार कोरोना संकट के कारण सभी कार्यक्रमों को ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि 11 मई को हनुमान चालीसा पढ़ने और राम नाम जप का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जायेगा, जिसमें 2 लाख से अधिक लोग सम्मिलित होंगे.

मिश्रा ने बताया कि भारत समेत दुनिया के तमाम देश कोरोना के संकट से जूझ रहे हैं. विशेषकर भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना महामारी से जूझ रहे दुनियाभर के लोगों को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत करने और मानसिक मजबूती के लिये 11 मई को भगवान परशुराम जयंती समारोह के अंतर्गत 50 से अधिक देशों के करीब 2 लाख श्रद्धालु हनुमान चालीसा का ऑनलाइन पाठ करेंगे. ये अपने आप में एक अनूठा रिकॉर्ड बनेगा. इसके लिये झूम एप्प के माध्यम से अलग अलग ग्रुप बनाकर दुनिया के 50 देशों के 2 लाख लोगों को इसमें जोड़ा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- कोरोना का असर, ट्रेनों में यात्री भार कम होने से रेल सेवाएं रद्द

इस कार्यक्रम में शाम 7 से 7ः30 बजे के मध्य जुड़ेंगे और भगवान श्रीराम का विजय मंत्र श्री राम जय राम जय जय राम का 101 बार जाप करेंगे. साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. बुधवार 12 मई को 1 लाख मास्क अलग-अलग हाॅस्पिटलों में बांटे जायेंगे. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को राशन वितरित किया जायेगा. इसके अतिरिक्त 13 मई को भगवान परशुराम जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर विचार गोष्ठी का ऑनलाइन आयोजन होगा. शुक्रवार 14 मई को घर-घर में परशुराम जी की पूर्जा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित होगा. इस बार सभी आयोजन ऑनलाइन ही आयोजित होंगे.

जयपुर. सर्व ब्राह्मण महासभा भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर हर वर्ष एक माह तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती है, लेकिन इस बार कोरोना संकट के कारण सभी कार्यक्रमों को ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि 11 मई को हनुमान चालीसा पढ़ने और राम नाम जप का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जायेगा, जिसमें 2 लाख से अधिक लोग सम्मिलित होंगे.

मिश्रा ने बताया कि भारत समेत दुनिया के तमाम देश कोरोना के संकट से जूझ रहे हैं. विशेषकर भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना महामारी से जूझ रहे दुनियाभर के लोगों को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत करने और मानसिक मजबूती के लिये 11 मई को भगवान परशुराम जयंती समारोह के अंतर्गत 50 से अधिक देशों के करीब 2 लाख श्रद्धालु हनुमान चालीसा का ऑनलाइन पाठ करेंगे. ये अपने आप में एक अनूठा रिकॉर्ड बनेगा. इसके लिये झूम एप्प के माध्यम से अलग अलग ग्रुप बनाकर दुनिया के 50 देशों के 2 लाख लोगों को इसमें जोड़ा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- कोरोना का असर, ट्रेनों में यात्री भार कम होने से रेल सेवाएं रद्द

इस कार्यक्रम में शाम 7 से 7ः30 बजे के मध्य जुड़ेंगे और भगवान श्रीराम का विजय मंत्र श्री राम जय राम जय जय राम का 101 बार जाप करेंगे. साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. बुधवार 12 मई को 1 लाख मास्क अलग-अलग हाॅस्पिटलों में बांटे जायेंगे. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को राशन वितरित किया जायेगा. इसके अतिरिक्त 13 मई को भगवान परशुराम जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर विचार गोष्ठी का ऑनलाइन आयोजन होगा. शुक्रवार 14 मई को घर-घर में परशुराम जी की पूर्जा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित होगा. इस बार सभी आयोजन ऑनलाइन ही आयोजित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.