जयपुर. कोरोना संक्रमण को लेकर किए गए लॉकडाउन से प्रदेश के छात्रों को नुकसान ना हो, इसे लेकर शिक्षा विभाग नई पहल करते हुए ऑनलाइन लाइव सेशन आयोजित करवा रहा है. जिसके चलते विभाग घर बैठे छात्रों को करियर मार्गदर्शन की सुविधा उपलब्ध करवाएगा.
शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के अनुसार समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के छात्रों के लिए करियर मार्गदर्शन की आनलाइन सुविधा घर बैठे प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को प्रदान की जाएगी. यह सुविधा यूट्यूब सीरीज के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी.
विद्यार्थियों को लाइव सेशन में हर मंगलवार और शुक्रवार को शाम 4 से 5 बजे के दौरान पोर्टल के उपयोग, करियर प्लानिंग, 10 वीं और 12 वीं के बाद विषय और विकल्पों के चयन, कॉलेज चयन, विभिन्न परीक्षाओं और छात्रवृतियों आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी.
साथ ही राजीव गांधी करियर गाइडेंस योजना के तहत विद्यार्थी करियर पोर्टल से 546 प्रकार के रोजगारोन्मुखी अध्ययन, विकल्पों को जान सकेंगे. शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों और शिक्षकों का आह्वान किया है कि वे राजीव गांधी करियर गाइडेंस योजना के तहत यूट्यूब सीरीज के लाइव सेशन में शामिल हों और राज्य सरकार की इस पहल का लाभ उठाएं.
हालांकि अभी राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के बचे हुए एग्जाम की नई तिथि नहीं आई है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल से पहले-पहले इस पर भी अंतिम फैसला ले लिया जाएगा.