ETV Bharat / city

जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण-बलराम मंदिर में Online सेलिब्रेशन, जुड़ेंगे लाखों भक्त

कोरोना के चलते कृष्ण जन्माष्टमी नए तरीके से मनाया जा रहा है. श्री कृष्ण-बलराम मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का ऑनलाइन सेलिब्रेशन होगा. कोरोना काल में भी मंदिर से लाखों भक्त जुड़ेंगे और ऑनलाइन कान्हा के अवतरण के दर्शन करेंगे.

author img

By

Published : Aug 12, 2020, 10:02 AM IST

Online Celebration, Krishna Janmashtami, Krishna Balaram Temple
जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण-बलराम मंदिर में ऑनलाइन सेलिब्रेशन

जयपुर. भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का उत्साह इस बार भी है, लेकिन मनाने का इस बार तरीका अलग होगा. कोरोना के चलते श्रद्धालु कृष्ण मंदिरों में दर्शन करने नहीं जा सकेंगे, लेकिन घर पर सीधे कृष्ण जन्मोत्सव के दर्शन जरूर कर पाएंगे. वैश्विक कोरोना महामारी के चलते जन्माष्टमी पर बुधवार रात 12 बजे तक भक्तों की भीड़ के बीच भगवान का जन्मोत्सव नहीं होगा. इसे देखते हुए हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर ने सभी भक्तों को ऑनलाइन जोड़कर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाएगा.

जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण-बलराम मंदिर में ऑनलाइन सेलिब्रेशन

जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण-बलराम मंदिर से लाखों भक्त ऑनलाइन जन्माष्टमी महोत्सव को सेलिब्रेट करेंगे. वहीं ठाकुरजी की पोशाक वृन्दावन से मंगवाई है, जो रेशम के कपड़े पर कढ़ाई कर बनाई गई है, जिसे वृन्दावन में 10 कारीगरों ने 15 दिनों में तैयार किया है. हर साल मंदिर में जन्माष्टमी मनाई जाती है, जिसमें अधिकतम एक से डेढ़ लाख भक्त शामिल हो पाते हैं, लेकिन इस बार ऑनलाइन सेलिब्रेशन द्वारा हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर ने दुनिया भर से लाखों लोगों को जोड़ने की योजना बनाई है.

यह भी पढ़ें- जन्माष्टमी पर आज गोविंददेवजी मंदिर में कब-कौनसी सजेगी झांकी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

हरे कृष्ण मूवमेंट के अध्यक्ष चंचलापति दास ने बताया कि इस साल कोविड-19 के चलते श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव भक्तों के साथ ऑनलाइन मनाया जाएगा. जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए और उत्सव में भाग लेने के लिए सभी भक्त मंदिर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से बुधवार को रात्रि 10 बजे से श्री कृष्ण बलराम के दर्शन, महाभिषेक, आरती, प्रसिद्ध गायकों द्वारा प्रस्तुत कृष्ण भजन घर बैठे देख सकेंगे.

जयपुर. भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का उत्साह इस बार भी है, लेकिन मनाने का इस बार तरीका अलग होगा. कोरोना के चलते श्रद्धालु कृष्ण मंदिरों में दर्शन करने नहीं जा सकेंगे, लेकिन घर पर सीधे कृष्ण जन्मोत्सव के दर्शन जरूर कर पाएंगे. वैश्विक कोरोना महामारी के चलते जन्माष्टमी पर बुधवार रात 12 बजे तक भक्तों की भीड़ के बीच भगवान का जन्मोत्सव नहीं होगा. इसे देखते हुए हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर ने सभी भक्तों को ऑनलाइन जोड़कर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाएगा.

जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण-बलराम मंदिर में ऑनलाइन सेलिब्रेशन

जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण-बलराम मंदिर से लाखों भक्त ऑनलाइन जन्माष्टमी महोत्सव को सेलिब्रेट करेंगे. वहीं ठाकुरजी की पोशाक वृन्दावन से मंगवाई है, जो रेशम के कपड़े पर कढ़ाई कर बनाई गई है, जिसे वृन्दावन में 10 कारीगरों ने 15 दिनों में तैयार किया है. हर साल मंदिर में जन्माष्टमी मनाई जाती है, जिसमें अधिकतम एक से डेढ़ लाख भक्त शामिल हो पाते हैं, लेकिन इस बार ऑनलाइन सेलिब्रेशन द्वारा हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर ने दुनिया भर से लाखों लोगों को जोड़ने की योजना बनाई है.

यह भी पढ़ें- जन्माष्टमी पर आज गोविंददेवजी मंदिर में कब-कौनसी सजेगी झांकी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

हरे कृष्ण मूवमेंट के अध्यक्ष चंचलापति दास ने बताया कि इस साल कोविड-19 के चलते श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव भक्तों के साथ ऑनलाइन मनाया जाएगा. जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए और उत्सव में भाग लेने के लिए सभी भक्त मंदिर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से बुधवार को रात्रि 10 बजे से श्री कृष्ण बलराम के दर्शन, महाभिषेक, आरती, प्रसिद्ध गायकों द्वारा प्रस्तुत कृष्ण भजन घर बैठे देख सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.