जयपुर. कोतवाली थाना इलाके में कल्याण जी का रास्ता में एक निर्माणाधीन भवन का छज्जा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक मजदूर जवाहर नगर निवासी जगदीश बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.
मृतक की पत्नी लाडा देवी ने ठेकेदार और मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. मजदूर टोंक जिले का रहने वाला है, जो हाल में जवाहर नगर टीला नंबर पांच पर रह रहा था. मजदूर मिक्सर मशीन में बजरी रोड़ी डाल रहा था. इस दौरान ऊपर से छज्जा गिर गया और छज्जे के नीचे दबने से मजदूर की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक कल्याण जी के रास्ते में पहले चौराहे पर एक भवन निर्माण का कार्य चल रहा था. इस दौरान दूसरी मंजिल की छत डालने के लिए बल्ली-फंटे लगाए गए. इस दौरान मजदूर नीचे मिक्सर मशीन में रोड़ी बजरी डाल रहे थे. ऊपर की मंजिल का वजन ज्यादा होने से नीचे वाली छत पर बल्लिया लगाकर सपोर्ट दिया गया था लेकिन वजन नहीं झेल पाने से नीचे वाली छत का छज्जा गिर गया. छज्जा गिरने से नीचे काम कर रहा एक मजदूर उसके नीचे दब गया, जिसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें. प्यास से मासूम की मौत मामले में BJP ने गहलोत सरकार को घेरा, कहा-अशोक जी जनता माफ नहीं करेगी
पुलिस ने मृतक की पत्नी लाडा देवी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है. मकान मालिक और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस आरोपी ठेकेदार की तलाश कर रही है. फिलहाल, कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
140 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
राजस्थान एसओजी ने राजधानी जयपुर के श्याम नगर इलाके में स्मैक तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. 140 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. एसओजी को सूचना मिली थी कि 200 बाईपास के पास दो व्यक्ति स्मैक की सप्लाई कर रहे हैं. एसओजी की टीम ने संदिग्ध कार को रोककर जांच की तो उसमें 140 ग्राम स्मैक बरामद हुई. एसओजी ने कार में सवार धर्मवीर सिंह और जुबेर खान को हिरासत में लिया. एसओजी ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर श्याम नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया.
आरोपी जुबैर खान झालावाड़ का रहने वाला है, जो पहले भी स्मैक और मादक पदार्थों की सप्लाई में गिरफ्तार हो चुका है. श्याम नगर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से 5 दिन पुलिस रिमांड पर दिया गया है. पुलिस दोनों आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.