जयपुर गैंग के सदस्यों ने सोमवार को अजमेर से खरीदारी करने जयपुर आए एक दंपती को अपना निशाना बनाया और ई-रिक्शा में सफर कर रहे दंपती के पर्स से एक लाख रुपये चुरा लिए. इस संबंध में अजमेर निवासी वर्धमान चंद जैन ने माणक चौक थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वर्धमान अपनी पत्नी मोनिका जैन के साथ खजाने वालों का रास्ता से ई-रिक्शा में बैठकर पुरोहित जी का कटला बड़ी चौपड़ की तरफ रवाना हुए. इसी दौरान छोटी चौपड़ पर दो महिलाएं और एक बच्चा भी ई-रिक्शा में बैठ गए. उसके बाद जैन दंपती बड़ी चौपड़ पर पुरोहित जी का कटला के बाहर ई-रिक्शा से उतर गए और खरीदारी करने के लिए बाजार के अंदर चले गए.
बाजार में खरीदारी करने के बाद जब रुपये देने के लिए मोनिका जैन ने अपना पर्स संभाला तो उसमें रखे हुए एक लाख रुपये गायब मिले. इसके बाद जैन दंपती ने ई-रिक्शा और महिलाओं की काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई भी सुराग नहीं लगा. जिसके बाद जैन दंपती ने माणक चौक थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और बड़ी चौपड़ व आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है.