ETV Bharat / city

Jaipur Road Accident: चाय की थड़ी में जा घुसा तेज रफ्तार ट्रक, 1 की मौत, 5 घायल - Rajasthan Hindi news

जयपुर के दौलतपुर थाना इलाके में मंगलवार रात तेज रफ्तार ट्रक एक्सप्रेस हाईवे पर अनियंत्रित होकर चाय की थड़ी में घुस गया. हादसे में वहां मौजूद 1 व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 5 गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

High speed Truck hit tea stall near highway in Jaipur
चाय की थड़ी में जा घुसा तेज रफ्तार ट्रक
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 11:15 PM IST

जयपुर. राजधानी के दौलतपुर थाना इलाके में मंगलवार रात तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस हाईवे से नीचे उतरकर चाय की थड़ी में जा घुसा. हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 5 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद से आरोपी ट्रक चालक फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दौलतपुरा थानाधिकारी नरेंद्र खींचड़ ने बताया कि अजमेर-दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर चौंप स्टेडियम के पास एक चाय की थड़ी पर 12 से अधिक लोग बैठे हुए थे. इनमें से कुछ लोग जयपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस हाईवे से नीचे उतर आया और सर्विस लेन को पार करता हुआ सीधा चाय की थड़ी में घुस गया.

पढ़ें. Bharatpur Road Accident : एक्सल टूटने से अनियंत्रित हुई कैंट्रा, चपेट में आने से दो महिला व एक बच्चे की मौत...एक अन्य बच्चा जख्मी

ट्रक की चपेट में आने से 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का अस्पताल के आईसीयू में इलाज जारी है. हादसे में घायल हुए अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को सीज कर लिया. साथ ही फरार चल रहे आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.

जयपुर. राजधानी के दौलतपुर थाना इलाके में मंगलवार रात तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस हाईवे से नीचे उतरकर चाय की थड़ी में जा घुसा. हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 5 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद से आरोपी ट्रक चालक फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दौलतपुरा थानाधिकारी नरेंद्र खींचड़ ने बताया कि अजमेर-दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर चौंप स्टेडियम के पास एक चाय की थड़ी पर 12 से अधिक लोग बैठे हुए थे. इनमें से कुछ लोग जयपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस हाईवे से नीचे उतर आया और सर्विस लेन को पार करता हुआ सीधा चाय की थड़ी में घुस गया.

पढ़ें. Bharatpur Road Accident : एक्सल टूटने से अनियंत्रित हुई कैंट्रा, चपेट में आने से दो महिला व एक बच्चे की मौत...एक अन्य बच्चा जख्मी

ट्रक की चपेट में आने से 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का अस्पताल के आईसीयू में इलाज जारी है. हादसे में घायल हुए अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को सीज कर लिया. साथ ही फरार चल रहे आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.