जयपुर. अलवर के थानागाजी इलाके में पति को बंधक बनाकर उसके सामने ही पत्नी के साथ हुई दरिंदगी का मामला तूल पकड़ने के बाद राजस्थान पुलिस के महानिदेशक ने मंगलवार को प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में उन्होंने मीडिया को जानकारी दी कि इस मामले में पुलिस ने 5 नामजद आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
डीजीपी कपिल गर्ग ने पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि इस पूरे प्रकरण में पांच आरोपियों को नामजद किया गया है और उन्हीं में से एक को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है. मामले में फरार चल रहे अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस की अनेक टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डीजीपी ने बताया 2 मार्च को थानागाजी थाने में पीड़िता ने गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया था जिसमें पुलिस ने 5 आरोपियों को नामजद किया और फिर उसके बाद आज नामजद आरोपियों में से एक आरोपी इंद्राज गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पेशे से ट्रक ड्राइवर बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रकरण में ढिलाई बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी.