ETV Bharat / city

खुद को आर्मी ऑफिसर बताकर गर्ल्स हॉस्टल में एडमिशन करवाने के नाम पर ठगी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार - jaipur latest crime news

राजधानी में गर्ल्स हॉस्टल में एडमिशन करवाने के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया है. आरोपियों ने आर्मी ऑफिसर बनकर हॉस्टल के मालिक से बातचीत की और उसे एक लिंक शेयर किया. इसके बाद हॉस्टल मालिक के अकाउंट से 70 हजार रुपए पार हो गए.

गर्ल्स हॉस्टल के नाम पर ठगी, जयपुर साइबर ठगी मामला, जयपुर लेटेस्ट क्राइम न्यूज, jaipur latest crime news, jaipur cyber fraud case
गर्ल्स हॉस्टल में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 5:00 AM IST

जयपुर. राजधानी में कुछ शातिर आरोपियों ने फर्जी तरीके से अपने आप को आर्मी ऑफिसर बताकर ठगी करते हुए एक हॉस्टल संचालक के खाते से 70 हजार रुपए पार कर लिए. इनमें से एक आरोपी को कमिश्नरेट की साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

गर्ल्स हॉस्टल में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक आरोपी ने अपने आप को आर्मी ऑफिसर बताकर हॉस्टल संचालक अनोज मलिक से फोन पर संपर्क किया और अपनी बेटी का एडमिशन करवाने की बात कही. आरोपियों ने हॉस्टल की फीस पूछकर ऑनलाइन पैमेंट करने के लिए बोला और हॉस्टल संचालक को एक लिंक शेयर किया. जिस लिंक को ओपन करते ही हॉस्टल संचालक के खाते से 70 हजार रुपए कट गए. इसके बाद पीड़ित ने जयपुर के साइबर थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद भरतपुर से गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- क्राइम ब्रांच टीम की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 3 तस्करों को दबोचा

साइबर थाने के एएसआई तूफान सिंह ने बताया कि आरोपी ने प्रताप नगर में रहने वाले पीड़ित अनोज मलिक को अपना निशाना बनाया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की. मामले में एक अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस फरार चल रहे आरोपी की भी तलाश कर रही है. वहीं पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने दर्जनों ठगी की वारदातें भी कबूल की है. गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपी और उसके ठग दोस्त फर्जी सिम उपलब्ध करवाता था और गर्ल्स हॉस्टल में एडमिशन करवाने के नाम पर पैसे ऐंठ कर आपस में बंटवारा कर लेते थे.

जयपुर. राजधानी में कुछ शातिर आरोपियों ने फर्जी तरीके से अपने आप को आर्मी ऑफिसर बताकर ठगी करते हुए एक हॉस्टल संचालक के खाते से 70 हजार रुपए पार कर लिए. इनमें से एक आरोपी को कमिश्नरेट की साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

गर्ल्स हॉस्टल में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक आरोपी ने अपने आप को आर्मी ऑफिसर बताकर हॉस्टल संचालक अनोज मलिक से फोन पर संपर्क किया और अपनी बेटी का एडमिशन करवाने की बात कही. आरोपियों ने हॉस्टल की फीस पूछकर ऑनलाइन पैमेंट करने के लिए बोला और हॉस्टल संचालक को एक लिंक शेयर किया. जिस लिंक को ओपन करते ही हॉस्टल संचालक के खाते से 70 हजार रुपए कट गए. इसके बाद पीड़ित ने जयपुर के साइबर थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद भरतपुर से गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- क्राइम ब्रांच टीम की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 3 तस्करों को दबोचा

साइबर थाने के एएसआई तूफान सिंह ने बताया कि आरोपी ने प्रताप नगर में रहने वाले पीड़ित अनोज मलिक को अपना निशाना बनाया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की. मामले में एक अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस फरार चल रहे आरोपी की भी तलाश कर रही है. वहीं पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने दर्जनों ठगी की वारदातें भी कबूल की है. गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपी और उसके ठग दोस्त फर्जी सिम उपलब्ध करवाता था और गर्ल्स हॉस्टल में एडमिशन करवाने के नाम पर पैसे ऐंठ कर आपस में बंटवारा कर लेते थे.

Intro:जयपुर एंकर- जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर थाना पुलिस ने आर्मी ऑफिसर बनकर गर्ल्स हॉस्टल में एडमिशन करवाने के नाम पर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में शाद अहमद नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है।


Body:आरोपियों ने जयपुर के प्रतापनगर के हॉस्टल संचालक को फोन कर अपनी लड़की का एडमिशन करवाने के नाम पर ठगी का शिकार बना लिया। आरोपी ने आर्मी ऑफिसर बनकर हॉस्टल संचालक अनोज मलिक से फोन पर संपर्क किया और अपनी बेटी का एडमिशन करवाने की बात कही। आरोपी ने हॉस्टल की फीस पूछकर ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए बोला और हॉस्टल संचालक को एक लिंक शेयर किया। जिस लिंक को ओपन करते ही पीड़ित के खाते से 70 हजार रुपये कट गए। इसके बाद पीड़ित ने जयपुर के साइबर थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद भरतपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने प्रताप नगर में रहने वाले पीड़ित अनोज मलिक को अपना निशाना बनाया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में तकनीकी सहायता भी ली। आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को भरतपुर से दबोच लिया। हालांकि आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को कई बार इधर-उधर मशक्कत भी करनी पड़ी। हालांकि मामले में एक अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस फरार चल रहे आरोपी की भी तलाश कर रही है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने दर्जनों ठगी की वारदातें भी कबूल की है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।


Conclusion:जयपुर साइबर थाने के एएसआई तूफान सिंह ने बताया कि आरोपी शाद अहमद को कामा भरतपुर से गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित अनोज मलिक ने मामला दर्ज करवाया था कि किसी ने आर्मी ऑफिसर बनकर पीजी गर्ल्स हॉस्टल में अपनी बेटी के एडमिशन के नाम से 70 हजार रुपये धोखाधड़ी से ठग लिए। आरोपी ने आर्मी ऑफिसर बनकर पीड़ित को फोन किया और अपनी बेटियों का एडमिशन पीजी गर्ल्स हॉस्टल में करवाने की बात कही। एडमिशन के लिए फीस एडवांस जमा करवाने के नाम पर पे रिक्वेस्ट पीड़ित को भेजी। पे रिक्वेस्ट का लिंक को ओपन कर पिन नंबर डालते ही पीड़ित के खाते से 70000 रुपये कट गए। गिरफ्तार किया गया आरोपी फर्जी सिम उपलब्ध करवाता था। और ठगों के साथ मिलकर गर्ल्स हॉस्टल में एडमिशन करवाने के नाम पर पैसे ऐंठ कर आपस में बंटवारा कर लेते थे। मामले में और भी आरोपी फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। बाईट- तूफान सिंह, एएसआई, साइबर थाना, जयपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.