जयपुर. राजस्थान में जयपुर ग्रेटर की महापौर सोम्या गुर्जर को हटाने के मामले में राजस्थान की राजनीति गरमाई हुई है. इस मामले में भाजपा ने प्रदर्शन भी किया, लेकिन अब इस मामले में राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष ने भी धारीवाल के विभाग के इस फैसले पर सवाल खड़े कर दिए है.
पढ़ेंः कार्यवाहक महापौर बनाने का सरकार का फैसला लोकतांत्रिक, 1 सप्ताह में सुधरेगी सफाई व्यवस्था : शील धाबाई
डोटासरा ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि जो भी घटना हुई उन परिस्थितियों से बचा जाना चाहिये था. डोटासरा ने कहा जो भी घटनाक्रम हुआ वह सबके सामने हैं. हालांकि इसके आगे बोलते हुए डोटासरा ने कहा कि जो अधिकारियों की रिपोर्ट आई है वो गम्भीर है और अब केवल रिपोर्ट ही नहीं बल्कि जब न्यायिक जांच इस मामले की शुरू हो गई तो उसका अब सबको इंतजार करना चाहिए.
पढ़ेंः गहलोत सरकार ने BJP की शील धाबाई को बनाया ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक महापौर
डोटासरा ने कहा कि इससे पहले भी भाजपा के मंत्री देवी सिंह भाटी ने ऐसा किया था तो तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरो सिंह शेखावत ने उनका इस्तीफा ले लिया था लोकतंत्र को बचाने के लिए ऐसी घटनाओं पर करवाही करनी पड़ती है