जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बुधवार को चूरू जिले में स्टेडियम निर्माण का मुद्दा उठा. कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया ने चूरू में स्टेडियम निर्माण को लेकर सवाल किया तो इसके जवाब में खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि आपके अगले चुनाव से पहले चूरू में स्टेडियम बना दिया जाएगा. साथ ही मंत्री चांदना ने स्वीकार स्वीकार किया कि स्टेडियम निर्माण के लिए जिस आरएसआरडीसी को काम सौंपा गया था उसके काम में अनियमितताएं हैं.
लेकिन मजबूरी में उसी से यह काम विभाग को करवाना पड़ रहा है. चूरू में स्टेडियम बनाने के सवाल के जवाब में चांदना ने कहा की अपरिहार्य कारणों से स्टेडियम के लिए जारी की गई निविदा को निरस्त किया गया है. इस पर विधायक कृष्णा पूनिया ने कहा कि स्टेडियम का निर्माण कब तक पूरा कर लिया जाएगा?.
इस पर मंत्री चांदना ने कहा कि पिछली बार विधानसभा में सवाल लगने के बाद उन्होंने खुद आरएसआरडीसी के एक काम का रिव्यू किया था. उस काम में बहुत कमियां पाई गईं. इसके संबंध में विभाग को कार्रवाई करने के लिए लिखा है. उन्होंने कहा कि आरएसआरडीसी के काम का रिव्यू करने पर कई कमियां मिली हैं. इसके चलते निर्णय किया गया कि हम ओपन टेंडर करेंगे, लेकिन हमें एक्सईएन, एईएन डेपुटेशन पर नहीं मिलने के कारण मजबूरी में यह काम आरएसआरडीसी से करवाना पड़ रहा है. उन्होंने विधायक पूनिया को आश्वस्त किया कि अगले चुनाव से पहले स्टेडियम का फीटा उनके हाथ से ही कटवा देंगे.
पढ़ें: विधानसभा में गूंजा संघ प्रचारक निंबाराम से जुड़ा मुद्दा, भाजपा-कांग्रेस में तकरार... कार्यवाही स्थगित
बेरोजगारों को भत्ता लेने के लिए 4 घंटे देनी होगी सेवा
राजस्थान विधानसभा में बेरोजगारों को मिलने वाले भत्ते से जुड़े सवाल के जवाब में मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि अब राजस्थान में बेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री युवा संबल योजना लागू है. जिसके तहत 2 लाख बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. इस पर नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि क्या कारण है कि बजट घोषणा होने के बावजूद अब तक वित्त विभाग में यह फाइल अटकी हुई है.
2 लाख बेरोजगारों को यह भत्ता नए नियमों के आधार पर नहीं मिल रहा है. इस पर मंत्री अशोक चांदना ने माना कि 2 महीने कोरोना के चलते और नए नियम बनाने के चलते कुछ देरी हुई है. उन्होंने कहा कि जो नए नियम बनाए गए हैं उसके तहत अब बेरोजगारी भत्ता पाने वाले हर बेरोजगार को 4 घंटे के लिए रोजाना स्थानीय स्कूल या कम्युनिटी सेंटर में काम करना होगा.