जयपुर. भाजपा के कुछ पार्षदों ने कोरोना में सामाजिक सरोकार निभाते हुए जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने की पहल की. विधायक कालीचरण सराफ की पहल पर वार्ड नं. 133 के पार्षद, नगर निगम चेयरमैन रमेश सैनी ने भाजपा कार्यकर्ताओं व भामाशाहों के सहयोग से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद कर लोंगों को उपलब्ध करवाने की शुरुआत की है.
पढ़ें: पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने 18+ के टीकाकरण में भेदभाव का लगाया आरोप
संक्रमण के बेकाबू होते हालातों में चिकित्सा उपकरणों एवं ऑक्सीजन की भारी किल्लत के कारण अस्पतालों में मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. संक्रमित मरीज घरों पर रह कर ही इलाज लेने को मजबूर हैं, जरूरतमंद मरीजों के परिजन ऑक्सीजन के लिए भटकते फिर रहे हैं. समय पर इलाज और ऑक्सीजन नहीं मिलने से प्रतिदिन अनेक मरीजों की मौत हो रही है.
सराफ की अपील पर वार्ड 133 के पार्षद (चेयरमैन) रमेश सैनी ने वार्ड अध्यक्ष अजित शर्मा, समाजसेवी राकेश कुमावत व हेम प्रकाश डेरेवाला व जगदीश जैन के सहयोग से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद कर जरूरतमंद लोंगों को उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है. उन्होंने इस मदद के लिए अपने मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं जो इस प्रकार है. पार्षद रमेश सैनी (9314514086), अजित शर्मा (9414073719) एवं राकेश कुमावत (9314608655).
विधायक कालीचरण सराफ ने बताया कि मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के अन्य वार्डों में भी भामाशाहों की मदद से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद कर जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध करवाए जाएंगे.