जयपुर.शहर से दिल्ली जाते समय पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बहरोड़ के महारानी होटल में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री के सम्मान में पूर्व मंत्री डॉ जसवंत सिंह यादव, विधानसभा प्रत्याशी रहे मोहित यादव, युवा बीजेपी नेता कमल यादव , जिला पार्षद देशराज खरेरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि जब- जब भी मैं बहरोड़ आई हूं, तब बरसात जरूर हुई है.
शुक्रवार को उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सबसे पहले उनको याद किया. उसके बाद बीजेपी के सदस्य अभियान के तहत सदस्यता दिलाकर पार्टी कार्यकर्ताओं को ज्यादा से सदस्य जोड़ने की बात कही. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बताया कि सबसे ज्यादा बहरोड़ में सदस्य जोड़े गए है. यह हमारे लिए सबसे बड़ी बात है. पूर्व मुख्यमंत्री ने इस दौरान विपक्षियों को आड़ें हाथों लिया. उसके बाद सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देकर दिल्ली के लिए रवाना हो गईं.