जयपुर. कांग्रेस संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) और प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने रविवार को विधायकों और मंत्रियों के साथ चर्चा की. बैठक के बाद अजय माकन ने कहा कि वह 28 और 29 जुलाई को फिर से जयपुर आएंगे. इस दौरान वे विधानसभा के सभी विधायकों से वन टू वन चर्चा करेंगे.
अजय माकन के इस बयान से साफ है कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार अभी जुलाई महीने में तो नहीं होगा. अजय माकन ने कहा कि वह चाहते हैं कि ब्लॉक अध्यक्षों, संगठन के विस्तार और पॉलिटिकल नियुक्तियों को लेकर वे विधायकों से वन टू वन चर्चा करेंगे. जिससे AICC को ध्यान रहे कि विधायक क्या चाहते हैं. इसके साथ ही अजय माकन ने एक बात बिल्कुल साफ कर दी कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक्सरसाइज पूरी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें. वेणुगोपाल और माकन ने ली विधायक-मंत्रियों की बैठक, पायलट के पहुंचते ही समर्थकों ने की जमकर नारेबाजी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) से लेकर राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) संगठन के हर नेता ने साफ कर दिया है कि आलाकमान जो निर्णय लेगा, वह उसके साथ है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अजय माकन ने कहा कि ऐसी बातों को लेकर तारीख नहीं होती है लेकिन एक बात साफ है, अब किसी बात को लेकर किसी का विरोध नहीं है. आपस में सब निर्णय हो चुका है. जो कांग्रेस के लीडर है, उन सभी ने केंद्रीय नेतृत्व पर विश्वास जता दिया है. वहीं राजस्थान कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि 'थिंग्स आर प्रोग्रेसिंग विल डिसाइड सून'.