ETV Bharat / city

Amit Shah on Rajasthan Tour : बीजेपी की कार्यसमिति बैठक में शाह ने कहा-जो संगठन के साथ चलता है, उसका सूर्य कभी अस्त नहीं होता - प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर में संगठनात्मक दौरे पर रहे. इस दौरान पार्टी और संगठन की मजबूती का संदेश दिया गया. कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र में अमित शाह ने साफ तौर पर कह दिया कि संगठन का रास्ता लंबा जरूर है, लेकिन मुश्किल नहीं. जो संगठन के साथ चलता है उसका सूर्य अस्त कभी नहीं होता. मतलब साफ है कि अमित शाह का पूरा फोकस पार्टी और संगठन की मजबूती पर है.

Amit Shah on Rajasthan Tour
Amit Shah on Rajasthan Tour
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 9:43 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में अमित शाह ने कहा कि हमारे अंदर मतभेद न हो, बल्कि हम विचारों के साथ चलें, यही भाजपा की नीति है. कार्यसमिति की बैठक में अमित शाह पूर्व निर्धारित समय से थोड़ा लेट पहुंचे.

लिहाजा मंच पर जब उनके स्वागत का सिलसिला शुरू हुआ और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व अन्य के जरिए स्वागत का सिलसिले आगे बढ़ाया जा रहा था तब शाह ने बीच में ही इसे रोक कर कार्यक्रम आगे बढ़ाने की बात कही.

पढ़ें- Amit Shah Visit To Jaipur : गहलोत सरकार को नहीं गिराएंगे, बल्कि 2023 में दो तिहाई बहुमत से लौटेंगे सत्ता में - अमित शाह

प्रमुख नेताओं से नहीं हुई वन-टू-वन चर्चा

प्रदेश कार्यसमिति के समापन सत्र और उसके बाद जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करने के बाद अमित शाह पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ चाय पर भी बैठे. लेकिन कोर कमेटी के सदस्यों के साथ कोई संगठनात्मक चर्चा नहीं हुई. वहीं पार्टी के प्रदेश से जुड़े प्रमुख नेताओं के साथ अलग से वन-टू-वन चर्चा भी नहीं हुई. चाय पर चर्चा के बाद अमित शाह सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

जयपुर. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में अमित शाह ने कहा कि हमारे अंदर मतभेद न हो, बल्कि हम विचारों के साथ चलें, यही भाजपा की नीति है. कार्यसमिति की बैठक में अमित शाह पूर्व निर्धारित समय से थोड़ा लेट पहुंचे.

लिहाजा मंच पर जब उनके स्वागत का सिलसिला शुरू हुआ और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व अन्य के जरिए स्वागत का सिलसिले आगे बढ़ाया जा रहा था तब शाह ने बीच में ही इसे रोक कर कार्यक्रम आगे बढ़ाने की बात कही.

पढ़ें- Amit Shah Visit To Jaipur : गहलोत सरकार को नहीं गिराएंगे, बल्कि 2023 में दो तिहाई बहुमत से लौटेंगे सत्ता में - अमित शाह

प्रमुख नेताओं से नहीं हुई वन-टू-वन चर्चा

प्रदेश कार्यसमिति के समापन सत्र और उसके बाद जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करने के बाद अमित शाह पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ चाय पर भी बैठे. लेकिन कोर कमेटी के सदस्यों के साथ कोई संगठनात्मक चर्चा नहीं हुई. वहीं पार्टी के प्रदेश से जुड़े प्रमुख नेताओं के साथ अलग से वन-टू-वन चर्चा भी नहीं हुई. चाय पर चर्चा के बाद अमित शाह सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.