ETV Bharat / city

जयपुर: हर्षोल्लास से मनाया जा रहा ईद का त्योहार, मस्जिदों और घरों में की कोरोना को खत्म करने की दुआ

जयपुर में ईद-उल-फितर पर कोरोना का साया रहा. ईद को लेकर जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात है, जो लोगों को समझाइश कर घर पर ही नमाज पढ़ने की अपील कर रहे हैं. वहीं अकीदतमंदों ने कोरोना को खत्म करने की दुआ मांगी.

Eid in Jaipur, Rajasthan News
जयपुर में ईद का त्योहार
author img

By

Published : May 14, 2021, 1:07 PM IST

जयपुर. प्रदेश भर में शुक्रवार को ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इस बड़े त्योहार को लेकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. सरकारी गाइडलाइन के अनुसार चंद लोग ही मस्जिदों नमाज अदा कर रहे हैं. जयपुर की ईदगाह, जामा मस्जिद सहित अन्य जगहों पर पुलिस का सख्त पहरा भी है.

जयपुर में ईद का त्योहार

ईद पर सुबह से ही शुरू हुआ मुबारकबाद का दौर लगतार जारी है. जयपुर जौहरी बाजार इलाके में स्थित जामा मस्जिद में ईद की नमाज पढ़ी गई. चंद लोगों की मौजूदगी में इमाम मुफ्ती अमजद अली ने ईद की नमाज पढ़ाई. चंद लोगों ने नमाज पढ़ सरकारी गाइडलाइन की पालना का संदेश दिया. वहीं जयपुर की अधिकतर मस्जिदों के बाहर पुलिस का सख्त पहरा नजर आया. जो लोग नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों की ओर आ रहे थे, उन्हें पुलिस ने समझाइश कर वापस घर भेज दिया और उनसे घर पर ही नमाज अदा करने की अपील की.

यह भी पढ़ें. जमात खाने में इकट्ठा हुए थे सैकड़ों लोग, लाठियां बरसाकर पुलिस ने खदेड़ा

मुस्लिम धर्मगुरुओं, सरकारी नुमाइंदों ने लोगों से सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ईद का त्योहार मनाने की अपील की थी, उसका असर भी देखने को मिला. सोशल मीडिया पर भी ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला लगातार जारी है. जामा मस्जिद के अध्यक्ष नईमुद्दीन कुरैशी ने कहा कि 30 रोजों के बाद ईद का यह दिन आज नसीब हुआ है. हम उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने कोविड महामारी में अपनों को खोया है और अल्लाह से गुजारिश करते हैं कि उन्हें सब्र दे.

ईद के त्योहार पर अकीदतमंदों ने अल्लाह से दुनिया से कोरोना महामारी को खत्म करने की दुआ भी की. कुरैशी ने कहा कि कोरोना की इस विकट परिस्थिति में सभी मजहब के लोगों ने एक मिसाल पेश की है और कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना से लड़ाई लड़ी है. जिला प्रशासन के अधिकारियों, डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और पुलिस मीडिया आदि ने मिलकर कोरोना के खिलाफ काम किया है.

जयपुर. प्रदेश भर में शुक्रवार को ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इस बड़े त्योहार को लेकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. सरकारी गाइडलाइन के अनुसार चंद लोग ही मस्जिदों नमाज अदा कर रहे हैं. जयपुर की ईदगाह, जामा मस्जिद सहित अन्य जगहों पर पुलिस का सख्त पहरा भी है.

जयपुर में ईद का त्योहार

ईद पर सुबह से ही शुरू हुआ मुबारकबाद का दौर लगतार जारी है. जयपुर जौहरी बाजार इलाके में स्थित जामा मस्जिद में ईद की नमाज पढ़ी गई. चंद लोगों की मौजूदगी में इमाम मुफ्ती अमजद अली ने ईद की नमाज पढ़ाई. चंद लोगों ने नमाज पढ़ सरकारी गाइडलाइन की पालना का संदेश दिया. वहीं जयपुर की अधिकतर मस्जिदों के बाहर पुलिस का सख्त पहरा नजर आया. जो लोग नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों की ओर आ रहे थे, उन्हें पुलिस ने समझाइश कर वापस घर भेज दिया और उनसे घर पर ही नमाज अदा करने की अपील की.

यह भी पढ़ें. जमात खाने में इकट्ठा हुए थे सैकड़ों लोग, लाठियां बरसाकर पुलिस ने खदेड़ा

मुस्लिम धर्मगुरुओं, सरकारी नुमाइंदों ने लोगों से सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ईद का त्योहार मनाने की अपील की थी, उसका असर भी देखने को मिला. सोशल मीडिया पर भी ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला लगातार जारी है. जामा मस्जिद के अध्यक्ष नईमुद्दीन कुरैशी ने कहा कि 30 रोजों के बाद ईद का यह दिन आज नसीब हुआ है. हम उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने कोविड महामारी में अपनों को खोया है और अल्लाह से गुजारिश करते हैं कि उन्हें सब्र दे.

ईद के त्योहार पर अकीदतमंदों ने अल्लाह से दुनिया से कोरोना महामारी को खत्म करने की दुआ भी की. कुरैशी ने कहा कि कोरोना की इस विकट परिस्थिति में सभी मजहब के लोगों ने एक मिसाल पेश की है और कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना से लड़ाई लड़ी है. जिला प्रशासन के अधिकारियों, डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और पुलिस मीडिया आदि ने मिलकर कोरोना के खिलाफ काम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.